जालोर : SBI बैंक की बिल्डिंग का छज्जा गिरने से हुई दो लोगों की मौत, चार लोग घायल

जिले के सांचौर के मुख्य बाजार में बुधवार शाम करीब साढ़े 6 बजे एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की बिल्डिंग का 60 फीट लंबा छज्जा गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर डॉक्टर भूपेंद्र विश्नोई, चेयरमैन नरेश सेठ और हिंदू सिंह दुधवा भी मौके पर पहुंचे। पुलिस और प्रशासन को मौके पर बुलाया। निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उसमें से गंभीर घायल को गुजरात भी रेफर किया गया है।

हादसे के समय एएनएम विमला विश्नोई एटीएम से पैसे लेकर अपने बच्चे के साथ बाहर निकल रही थी। इस दौरान मलबा गिरने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बच्चा सुरक्षित बच गया। उसे मामूली चोटें आई हैं। साथ ही मफाराम (44) पुत्र पीराराम पुरोहित सांचौर की मौत हो गई। हादसे के समय बैंक का टाइम पूरा हो चुका था और बाजार में भीड़ भी कम थी। हादसे के दौरान रेलिंग में करंट भी फैल गया। इसके बाद बिजली कर्मचारियों को फोन कर लाइट कटवाई गई। मलबे को हटाया गया।

हादसे की सूचना पर कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों की मदद से मलबा हटाकर दबे लोगों को रेस्क्यू किया। उनको अस्पताल पहुंचाया। मलबा गिरने से बैंक का गार्ड भी घायल हो गया। बिल्डिंग में 5 दुकानें, बैंक का एटीएम और स्टेट बैंक है। बैंक की बिल्डिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।