पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ. . . .! क्या भारत करेगा एयर स्ट्राइक?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ है इसकी परतें अब धीरे-धीरे खुलती जा रही हैं। हमले के मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद के बारे में जानकारी प्राप्त हुई है कि सैफुल्लाह पिछले दो महीने से इस हमले की प्लानिंग में जुटा था और इस सिलसिले में उसने दो बार पाकिस्तानी आर्मी कैंप का दौरा किया था।

भारत के खिलाफ कई हमलों में इसका नाम आ चुका है। ये न केवल हाफिज सईद बल्कि पाकिस्तानी सेना का भी लाडला है। सैफुल्लाह पाकिस्तानी सेना के लिए भड़काऊ भाषण देता है और दो महीने पहले उसने पाकिस्तानी पंजाब के कंगनपुर में पाकिस्तानी सेना के बटालियन में भड़काऊ भाषण दिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने उस पर फूल बरसाए थे।

जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उसके अनुसार भारत का रोष पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ता जा रहा है। आम जनता का कहना है कि अब देखने का समय नहीं बल्कि करार जवाब देने का समय आ गया है। पाकिस्तान को इस बात का अहसास करना जरूरी है कि उसके द्वारा पोषित आतंक को अब भारत बर्दाश्त नहीं करेगा। आम लोगों की धारणा है कि भारत को पाकिस्तान को उसी तरह से जवाब देना चाहिए जिस तरह से उसने उरी पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान को दिया था। उरी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में जबरदस्त एयर स्ट्राइक की थी, जिसमें उसने पाकिस्तान के कई आतंकवादियों के साथ आतंकी शिविरों को नेस्तनाबूद कर दिया था। वक्त एक बार फिर से भारत से यही उम्मीद कर रहा है।

सूत्रों का कहना है कि हमले वाली जगह पर कुल सात आतंकवादी मौजूद थे। ये सभी विदेशी थे। उनमें से चार ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में शामिल तीन आतंकवादियों का स्केच जारी कर दिया गया है। सूत्रों का यह भी कहना है कि उन्हें पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों से संदेश मिल रहे थे।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पीड़ितों के साथ बातचीत के आधार पर ये स्केच जारी किए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ की पहचान भी की गई है। इस हमले में आतंकी आदिल गुरी और आसिफ शेख भी शामिल थे। सूत्रों का यह भी कहना है कि पीर पंजाल रूट का इस्तेमाल कर 2 हफ्ते पहले ये सभी आतंकवादी पाकिस्तान से कश्मीर में दाखिल हुए थे।

गौरतलब है कि कश्मीर के पहलगाम शहर के निकट ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से मशहूर पर्यटन स्थल बैसरन में मंगलवार अपराह्न में हुए एक आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे। यह 2019 में पुलवामा में हमले के बाद घाटी में हुआ सबसे बड़ा हमला है। एक अधिकारी ने बताया कि 28 मृतकों में दो विदेशी (संयुक्त अरब अमीरात और नेपाल से) और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं।

यह हमला ऐसे समय हुआ है जब अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस भारत की यात्रा पर हैं और पर्यटन तथा ‘ट्रैकिंग’ का सीजन जोर पकड़ रहा है। हमला अपराह्न करीब तीन बजे हुआ।

आतंकी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब की अपनी दो दिवसीय यात्रा को बीच में ही समाप्त करके स्वदेश लौटने का फैसला किया। दिल्ली पहुंचते ही उन्होंने एयरपोर्ट पर एनएसए अजित डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ एक आपात बैठक की।

पीएम मोदी ने आतंकी हमले की निंदा की और कहा कि आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायल लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।”

उन्होंने कहा, ‘‘इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।’’

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हमले के बाद मदद के लिए चीख-पुकार मच गई, जबकि शव खून से लथपथ पड़े थे। कुछ लोगों का कहना है कि हमलावरों की संख्या पांच थी। हमले के समय घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने पीटीआई को बताया, ‘‘मेरे पति के सिर में गोली लगी, जबकि सात अन्य लोग भी हमले में घायल हुए हैं।’’

आतंकवादियों ने 54 वर्षीय संतोष जगदाले को तंबू से बाहर आने और इस्लाम की एक आयत पढ़ने के लिए कहा। जब वह आयत नहीं पढ़ पाए तो आतंकवादियों ने जगदाले को गोलियों से छलनी कर दिया। उन्होंने जगदाले को तीन गोली मारी, एक गोली उनके सिर में, दूसरी कान के पीछे और तीसरी पीठ में।