वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी गेंदबाज हसन अली ने की शर्मनाक हरकत, देखे वीडियो

पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हसन अली ने शनिवार शाम वाघा बॉर्डर पहुंचकर एक ऐसी हरकत कर दी, जो चर्चा का विषय बन गई है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। रोजाना की तरह शनिवार शाम को भी वाघा बॉर्डर पर फ्लैग-डाउन परेड सेरेमनी (झंडा उतारने का रंगारंग समारोह) चल रही थी। इस सेरेमनी को देखने के लिए दोनों देशों के आम नागरिक अपने-अपने बॉर्डर पर इकट्ठा होते हैं। शनिवार को पाकिस्तान की क्रिकेट टीम दोनों सेनाओं की इस खास परेड को देखने के लिए पहुंची थी।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम शनिवार को वाघा बॉर्डर अपने ट्रेनिंग कैंप के अंतिम चरण में वहां होने वाली रंगारंग कार्यक्रम देखने पहुंची। इस दौरान उन्होंने भारतीयों और बीएसएफ सेना के जवानों की तरफ अजीबोगरीब इशारे किए, जिससे वहां के बीएसएफ जवानों को ठेस पहुंचा। जब ये सेरेमनी चल रही थी तब हसन अली बॉर्डर के पास कुछ वैसे ही ऐक्शन दोहरा रहे थे,जैसे पाक सेना के जवान इस परेड के दौरान कर रहे थे। इस दौरान हसन अली ने पाकिस्तानी हिस्से से बीएसएफ के जवानों और भारतीय दर्शकों की ओर इशारे भी किए। जिससे वहां के बीएसएफ जवानों को ठेस पहुंचा।

गौरतलब है कि 24 साल के हसल अली ने प्रोटोकोल तोड़कर परेड सेरेमनी के बीच में आकर बीएसएफ की तरफ ठीक वैसे ही इशारे किए, जैसे कि दोनों देशों के बीच परेड के दौरान होते हैं। प्रोटोकोल के मुताबिक इस परेड में कोई भी आम नागरिक हिस्सा नहीं ले सकता है। बता दें कि आयरलैंड दौरे से पहले ट्रेनिंग कैंप में आई हुई पाकिस्तान की क्रिकेट टीम वाघा बॉर्डर पर आई हुई थी।

इस मामले में बीएसएफ के प्रवक्ता और डीआईजी आरएस कटारिया ने कहा, 'मैं छुट्टी पर हूं। मैंने इस मामले की पूछताछ की है। अटारी के एक बीएसएफ अधिकारी ने मुझे बताया है कि पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम वाघा में समारोह देखने आई थी। उनकी टीम के क्रिकेटरों में से एक ने ड्रिल के दौरान उकसाने वाला इशारा करना शुरू कर दिया। बाद में पाकिस्तानी अधिकारियों ने उस खिलाड़ी को बैठा दिया. चूंकि यह दो देशों की फोर्स का ड्रिल है, इसलिए बीएसएफ पाकिस्तान रेंजर्स से विरोध दर्ज कराएगी।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक प्रोटोकॉल उल्लंघन पर बीएसएफ हसन अली के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराएगी। पाकिस्तान की तरफ से कार्यक्रम में प्रोटोकोल तोड़कर घुस आए हसन अली बीएसएफ ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया जताई है। प्रोटोकॉल के मुताबिक इस कार्यक्रम में बीएसएफ और पाकिस्तान रेंजर्स ही शामिल हो सकते हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान की सेनाएं डेली अटारी-वाघा बॉर्डर पर फ्लैग-डाउन परेड सेरेमनी करती हैं। इस दौरान आपस में दोनों देशो के सेनाएं अपने-अपने राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करते हैं। इस दौरान दोनों देशों के तमाम दर्शक इस परेड को देखने दूर-दूर से आते हैं और इसका आनंनद उठाते हैं।