पुलवामा हमला: पाकिस्तान ने आतंकी मसूद अजहर को सुरक्षित जगह भेजा!

पुलवामा हमले ( Pulwama Terror Attack) के बाद चारों तरफ से घिरे पाकिस्तान (Pakistan) ने आतंकी मसूद अजहर (Masood Azhar) को जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर हेडक्वार्टर से हटा कर कहीं और सुरक्षित जगह पर भेज दिया है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी से इस बात का खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान सरकार ने मसूद अजहर को रावलपिंडी में किसी सुरक्षित जगह भेजा है। रावलपिंडी में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का हेडक्वार्टर है। पुलवामा हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है, जिसका सरगना मसूद अजहर है। उसे अपनी भारत विरोधी गतिविधियों के चलते जाना जाता है। वह भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक है।

मसूद अजहर (Masood Azhar) को 1994 में भारत ने पुर्तगाल के फर्जी पासपोर्ट पर यात्रा के लिए गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसे 17 साल पहले 1999 में कंधार विमान अपहरण के वक्त भारत को रिहा करना पड़ा था। भारत कई बार दावा कर चुका है कि मसूद अजहर को पाकिस्तानी खूफिया एजेंसी ISI से मदद मिलती है। बता दे, फ्रांस जैश-ए-मोहम्‍मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र में प्रस्‍ताव लेकर आएगा। अगले दो दिन के अंदर ऐसा प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस प्रस्‍ताव में वह मसूद अजहर को बैन करने की मांग करेगा।