पाकिस्तान टीम की हुई घर वापसी, पहुँचते ही गेंदबाजी कोच ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 में ग्रुप स्टेज के मुकाबले खत्म हो गए हैं। 15 नवम्बर से सेमीफाइनल का राउंड शुरू होगा और 19 नवम्बर को इसका फाइनल खेला जाएगा। इस बार प्रतियोगिता में पाकिस्तान टीम की हालत बेहद खराब रही। बाबर आजम की कप्तानी में टीम ने 9 में से सिर्फ 4 मैच जीते और टूर्नामेंट से बाहर हो गई। पाकिस्तान टीम अपना आखिरी मैच खेलकर घर भी पहुंच गई है। टीम के पाकिस्तान पहुँचते ही बवाल शुरू हो गया है। प्राप्त समाचारों के अनुसार टीम के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

जल्द होगा नए गेंदबाजी कोच का ऐलान, दिसम्बर में है आस्ट्रेलिया से मुकाबला


साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्केल का पाकिस्तान टीम के साथ 6 महीने का करार था। उन्होंने यह पद इसी साल जून में संभाला था। उनकी कोचिंग में पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका दौरे पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेली थी। अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपनी अगली सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेलनी है। यह दौरा 14 दिसंबर से होगा। इस दौरान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया है कि वो जल्द ही टीम के नए गेंदबाजी कोच का ऐलान करेगा।

पाकिस्तान टीम अपने घर पहुंची, ससुराल में रुके हसन अली



गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम टुकड़ों में अपने घर रवाना हुई है। पहले बैच में 11 खिलाड़ी 12 नवंबर की सुबह 8.55 बजे ही रवाना हो गए। बाकी प्लेयर उसी दिन रात 8:20 पर रवाना हुए। सभी प्लेयर्स ने कोलकाता से फ्लाइट ली। सभी UAE होते हुए घर पहुंचे।

तेज गेंदबाज हसन अली अभी भारत में ही रुकेंगे। यहां उनकी ससुराल है, वो 22 नवंबर को रवाना होंगे। पाकिस्तान टीम के कोच मिकी आर्थर 13 से 16 नवंबर तक यूएई में ही रुकेंगे। इसके बाद वो 16 नवंबर को लाहौर के लिए रवाना होंगे।

इंजमाम ने भी दिया था इस्तीफा

हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक ने भी अपने पद से इस्तीफा दिया है। उन्होंने अपना यह इस्तीफा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ जका अशरफ को भेजा था, जिसे मंजूर कर लिया गया। 53 साल के इंजमाम उल हक को हारून रशीद के पद छोड़ने के बाद इसी साल अगस्त के महीने में पीसीबी का चीफ सेलेक्टर बनाया गया था। ऐसे में पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम तीन महीने से भी कम समय इस पद पर रहे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दो इस्तीफों के बाद जल्द ही बाबर आजम का भी कप्तानी से इस्तीफा आ सकता है। बाबर भी अपने बोर्ड के रवैये से खुश नहीं दिख रहे हैं।