LoC पर पाकिस्तान की संदिग्ध गतिविधियां जारी, तैनात किए अतिरिक्त सैनिक, भारतीय सेना अलर्ट

एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान (Pakistan) की संदिग्ध गतिविधियां जारी है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) ने एलओसी (LoC) पर अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं और कई सैन्य उपकरणों को एलओसी के पास कई संवेदनशील सेक्टरों में तैनात किया है। बता दे, सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। एलओसी (LoC) से सटे इलाकों में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार गोलाबारी और फायरिंग हो रही है। लोग दहशत में हैं। राजौरी के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। पाकिस्तान तोपों से गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने 155 एमएम तोपों से नौशेरा सेक्टर में चौकियों को निशाना बनाया जिसका जवाब भारत ने बोफोर्स तोप से दिया। सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि उसकी उकसावे की कार्रवाई या दुस्साहस के गंभीर नतीजे होंगे। एलओसी पर पाकिस्तान पिछले 7 दिन में 60 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका है।

एयरफोर्स ने एयरस्ट्राइक के सबूत सेना को सौंपे

सूत्रों के मुताबिक बालाकोट में हुई एयर स्ट्राइक के सबूत वायुसेना ने सरकार को सौंप दिए हैं। वायुसेना ने सरकार को राडार और सैटेलाइट की तस्वीरें दी हैं, तस्वीरों में जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप की तबाही दिख रही है। 2000 लेजर गाइडेड बम ने जैश के कैंप को भारी नुकसान पहुंचाया है।

बता दें विदेशी समाचार एजेंसी ने दावा किया था कि बालाकोट में एयर स्ट्राइक के बाद भी जैश-ए-मोहम्मद का मदरसा बरकरार है और वहां किसी की मौत नहीं हुई। वहीं हमले के बाद खुद मसूद का भाई कबूल कर चुका है भारतीय वायुसेना ने जैश के कई ठिकानों को नेस्तनाबूद किया था।

वही बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संसद में फिर अलापा कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। इसके साथ ही उन्होंने कथित रूप से कार्रवाई करने वाले पायलट की पहचान भी उजागर की। कुरैशी ने संसद में पाकिस्तानी पायलटों की तारीफ करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी वायु सेना ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर भारत के दो विमानों को मार गिराया।'

बता दें कि पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में सेना के काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इसके ठीक 13 दिन बाद भारत में पाकिस्तान में घुसकर बालाकोट में जैश के ठिकानों पर कार्रवाई की।