रविवार को पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘शांति लाने को एक मौका देने' की बात कही और उन्हें यकीन दिलाया कि वह अपनी जुबान पर ‘कायम' रहेंगे और अगर भारत पुलवामा हमले (Pulwama Terror Attack) पर पाकिस्तान को ‘कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी' उपलब्ध कराता है तो इस पर ‘तत्काल' कार्रवाई की जायेगी। इमरान खान का यह ब्यान राजस्थान में पीएम मोदी की उस रैली के बाद आया जब उन्होंने कहा था ‘आतंकवाद के खिलाफ पूरी दुनिया में आम सहमति है। आतंकवाद के दोषियों को दंडित करने के लिए हम मजबूती से आगे बढ़ रहे हैं। इस बार हिसाब होगा और बराबर होगा। यह बदला हुआ भारत है, इस दर्द को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम जानते हैं आतंकवाद को कैसे कुचलना है।'
पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा जब पाकिस्तान (Pakistan) में नई सरकार बनी थी जब मैंने प्रोटोकॉल के तहत उन्हें फ़ोन करके बधाई दी थी। मैंने उनसे कहा था कि जनता उन्हें क्रिकेटर के तौर पर जानती है। भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत लड़ाई हो गई। पाकिस्तान को कभी कुछ नहीं मिला, हर लड़ाई हमने जीती। मैंने उन्हें बताया कि हमें गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए। उन्होंने कहा- मोदी जी मैं पठान का बेटा हूं। मैं सच बोलता हूं और अपने शब्दों पर कायम रहूंगा।'
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी बयान के अनुसार, ‘प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जुबान पर कायम हैं कि अगर भारत कार्रवाई योग्य खुफिया जानकारी देता है तो हमलोग तत्काल कार्रवाई करेंगे।' खान ने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को ‘शांति को एक मौका' देना चाहिए। इससे पहले 19 फरवरी को खान ने भारत को भरोसा दिलाया था कि वह पुलवामा हमले के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे जिसे पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। अगर भारत ‘कार्रवाई के योग्य खुफिया जानकारी' साझा करता है तो पाकिस्तान जरूर कार्रवाई करेगा। हालांकि उन्होंने ‘बदले की भावना' से कोई जवाबी कार्रवाई शुरू करने के खिलाफ भारत को चुनौती दी। बहरहाल भारत ने कहा कि हमले की जांच को लेकर खान की पेशकश ‘बहाना' है।
वही पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का कहना है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan)ने एक बम गिराया तो भारत हमें 20 परमाणु गिराकर खत्म कर सकता है। मुशर्रफ ने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के संबंध फिर से खतरनाक स्तर पर पहुंच गए हैं। परमाणु हमला नहीं होगा। अगर हम भारत पर एक परमाणु बम से हमला करते, तो भारत हमें 20 बमों से हमला करके खत्म कर सकता है। तब एकमात्र उपाय यह है कि हमें पहले उन पर 50 परमाणु बमों से हमला करना चाहिए ताकि वे हमें 20 बमों से न मार सकें। क्या आप पहले 50 बमों के साथ हमला करने के लिए तैयार हैं?'
बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे और करीब पांच जवान जख्मी हो गए थे।