शाह महमूद कुरैशी ने संसद में अलापा वही पुराना राग कहा - पाक ने दो भारतीय लड़ाकू विमान मार गिराए थे

बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक बार फिर संसद में वही पुराना राग अलापा जिसमे कहा गया कि पाकिस्तानी वायु सेना ने भारत के दो लड़ाकू विमानों को मार गिराया था। कुरैशी ने संसद में पाकिस्तानी पायलटों की तारीफ करते हुए कहा, 'पाकिस्तानी वायु सेना ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने पर भारत के दो विमानों को मार गिराया।' उन्होंने कथित रूप से कार्रवाई करने वाले पायलट की पहचान भी उजागर की

डॉन न्यूज के अनुसार, कुरैशी ने पायलट की पहचान विंग कमांडर नोमान अली खान के तौर पर की है। वहीं पाकिस्तान के राजनीतिक दल पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपने पर आपत्ति जताई है।

अभिनंदन को भारत को सौंपने पर जताई आपत्ति

भुट्टो ने कहा, 'मेरी राय में प्रधानमंत्री (इमरान खान) ने भारतीय पायलट को जल्द छोड़ कर खतरा मोल लिया है। कोई एक हमारी सीमा में घुस आता है, हमारी बहादुर पाकिस्तानी वायुसेना उसका विमान मार गिराती है लेकिन हमने उसे कुछ दिनों में ही छोड़ दिया।'

बता दे, पुलवामा हमले के बाद भारत द्वार पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की। लेकिन वायुसेना के जांबाजों ने उनके मंसुबों को नाकाम कर दिया और उनके फाइटर प्लेन को मार गिराया। इस कार्रवाई में विंग कमांडर अभिनंदन का विमान पाकिस्तान में क्रैश हो गया और वहां उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि भारत के बढ़ते दबाव के कारण पाकिस्तान ने कमांडर अभिनंदन को एक मार्च को भारत को सौंप दिया।

पाकिस्तान पिछले 7 दिन में 60 बार युद्धविराम का उल्लंघन कर चुका

एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान (Pakistan) की संदिग्ध गतिविधियां जारी है। रक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान (Pakistan) ने एलओसी (LoC) पर अतिरिक्त सैनिक तैनात कर दिए हैं और कई सैन्य उपकरणों को एलओसी के पास कई संवेदनशील सेक्टरों में तैनात किया है। बता दे, सीमा पर पाकिस्तान लगातार सीजफायर का उल्लंघन भी कर रहा है। एलओसी (LoC) से सटे इलाकों में पाकिस्तान (Pakistan) की तरफ से लगातार गोलाबारी और फायरिंग हो रही है। लोग दहशत में हैं। राजौरी के नौशेरा और सुंदरबनी सेक्टर में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं। पाकिस्तान तोपों से गोलाबारी कर रहा है। पाकिस्तान (Pakistan) ने 155 एमएम तोपों से नौशेरा सेक्टर में चौकियों को निशाना बनाया जिसका जवाब भारत ने बोफोर्स तोप से दिया। सेना ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि उसकी उकसावे की कार्रवाई या दुस्साहस के गंभीर नतीजे होंगे।