पकिस्तान के कराची में ह‍िंदू मंदि‍र पर हमला, जोग माया की मूर्ति को तोड़ा, हिरासत में लिया गया आरोपी

पाकिस्तान में एक बार फिर एक हिंदू मंदिर के साथ तोड़फोड़ की गई। सोमवार को कराच में मंदिर के साथ तोड़फोड़ करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पाकिस्तान मीडिया ने बताया है कि आरोपी शख्स 20 दिसंबर की शाम को कराची के रणछोर लाइन इलाके में एक हिंदू मंदिर में घुस गया और हिंदू देवता जोग माया की मूर्ति को हथौड़े से क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, जनता ने आरोपी को पकड़कर स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी के खिलाफ ईशनिंदा से जुड़ी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

स्थानीय एसएसपी सरफराज नवाज ने बताया कि वलीद नाम के शख्स ने नयनपुरा स्थित नारायण मंदिर में एक मूर्ति तोड़ दी। जब वह मंदिर के अंदर ही था, तो लोग जमा हो गए, उसे पकड़कर उसकी पिटाई कर दी और फिर पुलिस को सौंप दिया।

उन्होंने बताया है कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया। उसके पास से एक हथौड़ा बरामद किया गया है। वलीद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

पाक‍िस्‍तानी पत्रकार वीनगास ने अपने ट्वीट कहा है क‍ि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी नोटिस और सरकार की तरफ से मंद‍िरों की रक्षा के ल‍िए क‍िए जा रहे दावे के बावजूद कि 22 महीनों में यह हिंदू मंदिर पर यह 9वां हमला है, कुछ भी नहीं बदला है। यह तब होता है जब अपराधियों को मुक्त चलने दिया जाता है। मालूम हो क‍ि इससे पहले भी कट्टरपंथी पाक‍िस्‍तान में कई मंद‍िरों पर हमले कर चुके हैं।

भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का आरोप सरकार पर लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'कराची पाकिस्तान में एक और हिंदू मंदिर को अपवित्र किया गया। हमलावरों ने इस तोड़फोड़ को यह कहते हुए सही ठहराया कि ‘ये इबादत के लायक नहीं है।’ यह पाकिस्तान के अल्पसंख्यकों के खिलाफ सरकार समर्थित आतंकवाद है।’ एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मामले को विश्व स्तर पर उठाने की अपील की है।