पुलवामा में आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तानी हैकर्स ने किया साइबर अटैक, 100 से ज्यादा भारतीय वेबसाइट हैक

पाकिस्तानी हैकर्स ने भारत पर साइबर अटैक किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के एक हैकर ने भारत की 100 से ज्यादा वेबसाइट हैक कर डाली। इसमें बीजेपी के नागपुर दफ्तर और गुजरात की सरकारी वेबसाइट भी शामिल है। वहीं बीजेपी नेता आईके जडेजा का ब्लॉग भी हैक हो गया है।

इससे पहले हैकर्स ने शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट को निशाना बनाया था। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने इस साइबर अटैक के पीछे भारतीय हैकर्स पर आशंका जताई थी। फैसल ने बताया था कि कई देशों के यूज़र्स ने शिकायत की है कि वह साइट नहीं खोल पा रहे हैं। फैसल ने कहा कि हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और सऊदी अरब जैसे देशों से शिकायत मिली है कि वह विदेश मंत्रालय की वेबसाइट तक पहुंच नहीं पा रहे। हालांकि बाद में वेबसाइट को ठीक कर लिया गया था।

बता दे, पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terrorist Attack) ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश उद्वेलित है। हर चौक और नुक्कड़ पर मोमबत्ती जलाकर लोग शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। लोग मोर्चे निकालकर पाकिस्तान विरोधी नारे भी लग रहे हैं। ऐसे में खुद को 'टीम आई-क्रू' कहने वाले भारतीय हैकरों (Indian Hackers) ने पाकिस्तानी वेबसाइटों (Pakistan Website Hacked) को हैक करके अनूठी श्रद्धांजलि दी है साथ में चेतावनी भी दी कि इस हमले को भारत कभी भूल नहीं सकता। भारतीय हैकरों ने पाकिस्तान की तकरीबन 200 वेबसाइटें हैक कर ली है और वेबसाइटों को खोलने पर स्क्रीन पर मोमबत्ती जलती नजर आती है।