अलवर : 25 केंद्राें पर संपन्न हुई जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, 3260 विद्यार्थी रहे अनुपस्थित

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए सीबीएसई द्वारा आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा बुधवार काे 25 केंद्राें पर संपन्न हुई। इस परीक्षा के लिए 5996 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था लेकिन परीक्षा में 2736 विद्यार्थी ही उपस्थित हुए जबकि 3260 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा संयोजक एवं जवाहर नवोदय विद्यालय खैरथल के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद मीणा के अनुसार परीक्षा केंद्राें पर कोविड नियमों का पालन करते हुए प्रत्येक कमरे में 12 विद्यार्थियों को ही बैठाया गया। बच्चे मास्क लगाकर आए।

उन्हाेंने बताया कि कोविड के बाद की स्थितियों के कारण छोटे बच्चों व उनके अभिभावकों में परीक्षा के प्रति बहुत जिज्ञासा थी। परीक्षा संयोजक ने राजकीय नवीन उमा विद्यालय अलवर, राजकीय उमा विद्यालय उमरैण तथा राजकीय उमा विद्यालय राजगढ़ में परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने राजकीय नवीन उमा विद्यालय का निरीक्षण किया जबकि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मुकेश किराड़ ने राजकीय उमा विद्यालय उमरैण तथा राजकीय नवीन उमा विद्यालय अलवर का निरीक्षण किया।