जयपुर : भारतीय इंजिनियर के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठग ने यूरोप में की 91 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग

प्रदेश में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं जिसमें यहां के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के क्रेडिट कार्ड से साइबर ठग ने यूरोप में 91 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग की हैं। इस मामले में सांगानेर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायत में बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से किसी साइबर ठग ने यूरोप की डेनमार्क में एक वेब साइट पर जा कर 519 यूरो के दो ट्रांजेक्शन कर खरीदारी की है। इसके बाद जब कार्ड ऑटो लॉक हो गया तोे उसके बाद भी वह ठग लगातार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करता रहा। पुलिस ने बताया कि मामला दक्षम अग्रवास ने दर्ज कराया है। शिकायत में बताया कि वह बैंगलोर की एक कंपनी में इंजीनियर है। अभी वह घर से ही काम कर रहे है। उनके पास एक एसबीआई का क्रेडिट कार्ड है। उससे किसी व्यक्ति ने विविनों डॉट कॉम पर जा कर 91 हजार रुपए की खरीदारी कर ली है।