जोधपुर : रिफंड के लिए युवती ने किया एप डाउनलोड और खाते से निकल गए 95 हजार रूपये

जोधपुर के मंडोर थाना इलाके में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया जहां एक युवती ने अपना ऑनलाइन आर्डर वापस भेज दिया और उसके रिफंड के लिए युवती ने कस्टमर केयर पर फोन किया। ऐसे में युवती ने एप डाउनलोड किया जिसके बाद युवती के खाते से 95 हजार रूपये निकला गए। यह ऑनलाइन ठगी मगरा पूंजला स्थित गहलोतों का बास में रहने वाली एक युवती के साथ हुई। पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

युवती ने फ्लिपकार्ट से सामान मंगवाया था, लेकिन वह वापस कर दिया और रिफंड के लिए कस्टमर केयर से संपर्क किया। तब वहां से किसी शातिर ने एप डाउनलोड करवाया। उसके बाद उसके खाते से 95 हजार रुपए पार हो गए। हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार ने बताया कि मगरा पूंजला गहलोतों का बास निवासी लक्षित गहलोत पुत्र धीरेंद्र गहलोत की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी बहन दीक्षा ने फ्लिपकार्ट से सामान मंगवाया, जो वापस कर दिया और रिफंड के लिए ऑनलाइन चैट कर कस्टमर केयर पर संपर्क किया। तब शातिर ने एक एप डाउनलोड करवाया और फिर खाते से 94 हजार 999 रुपए पार कर लिए। इसका पता बाद में मोबाइल पर आए मैसेज से हुआ।