राजस्थान : एफडी खाते से ही उड़ा लिए 4.50 लाख रूपये, फर्जी लिंक की मदद से की ऑनलाइन ठगी

बैंक के खातों से ऑनलाइन ठगी के कई मामले सामने आते रहते है। लेकिन राजस्थान के जोधपुर में अनोखा मामला सामने आया जब एफडी खाते से ही पैसे उड़ा लिए गए। शातिर ने महिला के मोबाइल पर भेजे लिंक को क्लिक करने पर ना सिर्फ खाते से रकम साफ की, बल्कि उसकी एफडी को तोड़ते हुए करीबन 4.50 लाख रुपए पार कर लिए। उसे घटना की जानकारी दो महीने बाद मिल पाई।

मंडोर थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि मूलत: पीपाड़ शहर के कोसाना हाल माता का थान स्थित शिक्षक नगर की रहने वाली बसंती देवी पत्नी हनुमानराम जाट ने रिपोर्ट दी। उसके अनुसार 4 अगस्त को उसके मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक लिंक भेजा था। इस पर उसने क्लिक कर डाला। फिर शातिर ने कुछ और लिंक भेज कर बैंक संबंधी डिटेल हासिल कर ली। उसके अलग-अलग बैंक खातों से साढ़े चार लाख रुपए पार कर डाले। शातिर ने एक योनो एप भी डाउनलोड करने का कहा।

इसके चलते उसके एसबीआई अकाउंट से एक एफडी को भी तोड़ते हुए रुपए ट्रांसफर कर लिए। वह रुपए लेने बैंक गई तब पता लगा कि खाते की एफडी भी टूट गई है और शातिर ने यह रकम पार कर ली है। पीड़िता गुरुवार को मंडोर थाने पहुंची और करीब 4.50 लाख रुपए पार होने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने आईटी एक्ट और धोखाधड़ी मामले में यह केस दर्ज कर जांच शुरू की है।