कोटा : अगस्त के तीसरे हफ्ते में RTU कराएगी फाइनल सेमेस्टर की ऑनलाइन परीक्षा

कोरोना के चलते लंबे समय से शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं और परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ हैं। ऐसे में आरटीयू काेटा की ओर से फाइनल सेमेस्टर का ऑनलाइन एग्जाम अगस्त के तीसरे हफ्ते में करे जाने की योजना हैं जिसमें 75 मिनट में 50 बहुविकल्पी प्रश्न हल करने होंगे। डीन अफेयर्स प्राे। डीके पलवालिया ने बताया कि नकल राेकने के लिए वैब कैमरा के माध्यम से प्राॅक्टरिंग साॅफ्टवेयर की मदद ली जाएगी।

इस परीक्षा में आरटीयू से संबद्ध 93 काॅलेजाें के फाइनल सेमेस्टर के करीब 17 हजार स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे। आरटीयू के परीक्षा नियंत्रक प्राे। अनिल माथुर ने बताया कि परीक्षा 75 मिनट की हाेगी। इस दाैरान कुल 50 मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन हाेंगे। ऑनलाइन प्राेसेस के लिए टेंडर सहित अन्य प्रक्रियाओं काे देखते हुए अगस्त के तीसरे सप्ताह में परीक्षा शुरू हाे सकेगी। एक सप्ताह पहले स्टूडेंट्स काे परीक्षा के संबंध में ऑनलाइन डेमाे दिया जाएगा।