भीलवाड़ा : घर बैठे मोबाइल से करें मोटी कमाई! ऑनलाइन क्लिकिंग फ्रॉड से हो रही ठगी

वर्तमान समय तकनिकी का समय हैं जिसमें सभी काम मोबाइल या लैपटॉप से आसान होते जा रहे हैं। ऐसे में कई लोग विश्वास करते हैं कि घर बैठे मोबाइल से बिना मेहनत के अच्छी कमाई की जा सकती हैं। इसका फायदा उठाकर बदमाश लोगों से ठगी को अंजाम देते हैं। ऑनलाइन क्लिकिंग फ्रॉड अभी बहुत चलन में हैं जिसमें सोशल मीडिया और मैसेज के जरिए 900 से लेकर 2-5 हजार रुपए रोज कमाने का लालच देकर चाइनीज कंपनियां ट्रैप चला रही हैं। इसके अलावा झारखंड, बिहार, दिल्ली और अन्य राज्याें में भी ऐसे ठग सक्रिय हैं, जाे जल्दी पैसा कमाने का झांसा देकर रुपए ठग लेते हैं।

ऑनलाइन क्लिकिंग फ्रॉड के मामलाें से पता चलता है कि ये फर्जी कंपनियां एप्लीकेशन बनाकर लाेगाें काे माेबाइल पर मैसेज फारवर्ड करती हैं। इनमें प्रलोभन दिया जाता है कि घर बैठे केवल माेबाइल फाेन से राेजाना 5 हजार रुपए तक कमाए जा सकते हैं। इन एप्लीकेशन के जरिये आईडी बनाने के 10 हजार रुपए लगते हैं। इसके बदले में आपको रोज 900 से लेकर 2000 रुपए तक मिलेंगे। इनमें तरह-तरह एप्लीकेशन काम करती हैं। कुछ एप्लीकेशन शुरुआत में रुपए भेज देती हैं, लेकिन अच्छी संख्या में ग्राहक बढ़ने के बाद ये एप्लीकेशन अपने आप बंद हो जाती हैं। ज्यादातर मामलों में ऐसी वेबसाइट फर्जी ही निकलती हैं। कुछ वेबसाइट भी आपको घर बैठे केवल क्लिक करने के बदले पैसे देने का ऑफर देती हैं। भीलवाड़ा पुलिस ने अपने साेशल मीडिया हैंडल पर इस तरह की फर्जी एप्लीकेशन से सतर्क रहने के लिए जागरुक रहने का आह्वान किया है।

एसपी विकास शर्मा बताते हैं कि घर बैठे पैसा कमाने के लालच में फर्जी एप्लीकेशन्स और वेबसाइट के झांसे में आकर कई लाेग आए दिन धाेखाधड़ी के शिकार हाेते हैं। ऐसे लाेग बाद में पुलिस के पास पहुंचते हैं, लेकिन एप्लीकेशन बंद हाेने पर कार्रवाई करना मुश्किल हाे जाता है। इसके लिए पुलिस विभाग के साेशल मीडिया हैंडल्स के जरिये सतर्क करने का अभियान चला रही है।