कोटा : ढाई माह बाद नहीं हुई काेविड हाॅस्पिटल में काेई माैत, मिला सिर्फ एक संक्रमित

जिले में संक्रमण अब थमता नजर आ रहा हैं जहां लगातार संक्रमितों और मौत के आंकड़ों में गिरावट हो रही हैं। ढाई माह बाद मंगलवार काे पहला दिन रहा, जब काेविड हाॅस्पिटल में किसी राेगी की माैत नहीं हुई। अप्रैल में काेविड की सैकंड वेव की शुरुअात से लेकर अब तक राेजाना माैतें हाे रही थी, लेकिन मंगलवार काे काेई माैत नहीं हुई। हालांकि अभी भी काेविड में 58 मरीज भर्ती हैं, इनमें से 57 ऑक्सीजन पर हैं और सीरियस हैं। उधर, मंगलवार काे काेटा में मात्र एक नया काेराेना मरीज रिपाेर्ट हुआ है। अब एक्टिव केस 35 बचे हैं।

जयपुर से एक दिन पहले कोविड वैक्सीन की अच्छी सप्लाई मिली तो मंगलवार को कोटा जिले में 15721 लोगों को पहली डोज लगा दी गई। वैक्सीन पर्याप्त होने से 120 साइट पर टीका लगाया गया और दोपहर 2 बजे बाद ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से भी टीका लगा। हालांकि इसके चलते सेंटरों पर भीड़ लग गई और लंबी कतारें लगी रही। वैक्सीन खत्म होने पर कई युवाओं को मायूस लौटना पड़ा। बुधवार को सभी सेंटरों पर पूरे दिन ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन से युवाओं को टीका लगाया जाएगा। सीएमएचओ डॉ. बीएस तंवर ने बताया कि मंगलवार को 15721 लाभार्थियों को पहली और 866 को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में अब तक 9142 सेशन में 6 लाख 15 हजार 817 लाभार्थियों को पहली और 104473 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

राजस्थान के 30 जिलों में नहीं हुई कोरोना से एक भी मौत जबकि 11 में कोई संक्रमित नहीं

प्रदेश में कोरोना से स्थिति संभालती हुई नजर आ रही हैं हैं जहां बीते दिन मंगलवार को 33 में से 30 जिलों में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई। सिर्फ जयपुर, जोधपुर और दौसा में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। वहीँ संक्रमण का आंकड़ा भी गिरते हुए 137 पर पहुंच गया जो कि 42988 सैंपल की जांच में सामने आया हैं। जबकि बीते दिन 437 लोग कोरोना से रिकवर हुए जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या घटकर 2388 बची है। प्रदेश में अब तक कुल 951393 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके है। यहां 1.54 करोड़ सैंपलिंग की जा चुकी है।