टोंक : 657 सेंपल की जांच में मिला सिर्फ एक कोरोना संक्रमित, अब बचे सिर्फ 65 एक्टिव केस

कोरोना का ग्राफ तेजी से गिर रहा है और एक्टिव केस में लगातार कमी आ रही हैं। सोमवार को 657 सेंपल की जांच में मात्र एक कोरोना पॉजिटिव केस आया है। यह पॉजिटिव केस भी टोंक ग्रामीण में मिला है जबकि अन्य जगह राहत रही। हालांकि इस माह एक दिन में पॉजिटिव की संख्या शून्य भी रह चुकी है। बहरहाल जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से गिरावट की और है। वर्तमान में एक्टिव केस भी 65 हैं तथा अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 16 रह गई है। 49 मरीज वर्तमान में होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। वहीं 16 अस्पतालों में भर्ती है। इसमें भी 7 मरीजों की हालत सामान्य है। जबकि 7 मरीजों के ऑक्सीजन लगी है तथा 2 आईसीयू में भर्ती है। सोमवार को चिकित्सा विभाग ने जिलेभर में 433 सेंपल लिए। जिसकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

राजस्थान में कमजोर पड़ने लगी कोरोना की दूसरी लहर, 10 जिलों में नहीं मिला कोई नया मरीज

कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ने लगी है और आंकड़ों में कमी लगातार देखी जा रही हैं। बीते दिन सोमवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 533 लोग रिकवर हुए, जबकि 6 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा। प्रदेश में 10 जिले ऐसे रहे जहां ना तो कोई नया संक्रमित सामने आया और ना ही कोई मौत हुई। हालांकि, अब तक 33 में से एक भी जिला कोरोना मुक्त नहीं हुआ है। प्रदेश में अब तक 9,51,256 कोरोना संक्रमित केस आ चुके हैं। इनमें 9,39,664 मरीज रिकवर हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या घटकर अब सिर्फ 2691 रह गई है।