कोटा : काेविड काे लेकर स्थिति सामान्य, मिला एक नया संक्रमित जबकि 34 हुए रिकवर

कोरोना को लेकर अब स्थिति सामान्य होती जा रही हैं। काेटा में शनिवार काे मात्र 1 नया काेराेना पाॅजिटिव मरीज रिपाेर्ट हुआ। अब जिले में सिर्फ 34 एक्टिव मरीज बचे हैं। उधर, काेविड हाॅस्पिटल में एक मरीज की माैत हाे गई, जबकि सरकारी रिपाेर्ट में काेई माैत नहीं बताई गई है। अब काेविड काे लेकर स्थिति सामान्य है। प्रशासन ने भी एहतियात के तहत रेंडम सैंपलिंग शुरू करा दी है। एडीएम सिटी आरडी मीणा ने बताया कि शनिवार काे दाे माेबाइल टीमाें ने अलग-अलग क्षेत्राें में दुकानदाराें के रेंडम सैंपल लिए। पहली टीम ने देवली अरब राेड व 80 फीट राेड पर 155 और दूसरी टीम ने कुन्हाड़ी व बालिता राेड के 161 दुकानदाराें के सैंपल लिए।

राजस्थान में एक बार फिर बढ़कर आए नए संक्रमित, दर्ज की गई 7 मरीजों की कोरोना से मौत

प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर लंबे समय से जारी था जो अब थमने लगा हैं। लेकिन अभी भी प्रदेश में कोरोना संक्रमितो के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव जारी हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना के 193 नए मामले सामने आए हैं, जबकि शुक्रवार को यह संख्या 150 थी। हालांकि रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या नए संक्रमितो से ज्यादा हैं जिससे एक्टिव केस में कमी जारी है। शनिवार को 518 मरीज रिकवर हुए जिसके बाद अब 3451 ही सक्रिय मरीज रह गए हैं। वहीं 7 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई है। यह भी राहत की बात है कि शनिवार को भी राज्य के 7 जिलों में कोई नया संक्रमित नहीं मिला है और 7 जिलों में यह संख्या 1 तक ही सिमटी रही।