जयपुर : डिवाइडर से टकराकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में हुई एक युवक की मौत

गुरुवार देर रात शहर के सोढाला इलाके में एक भीषण सड़क हादसा देखने को मिला जहां डिवाइडर से टकराकर तेज रफ्तार कार पलट गई और इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार लोहे की रैलिंग को तोड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जाकर पलट गई। लोहे की रैलिंग भी कार में घुस गई जिससे युवक की मौत हुई। हादसे को देखकर राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। तब कार में फंसे सिद्धार्थ और मुदित को बाहर निकाला जा सका। उनको अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने सिद्धार्थ को मृत घोषित कर दिया।

हादसे में कार सवार मृतक का साथी युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची दुर्घटना अनुसंधान (दक्षिण) पुलिस ने क्रेन की सहायता से कार को सड़क से हटवाया। शव को एसएमएस अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। मृतक के शव का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

एएसआई वीर सिंह के मुताबिक हादसे में सिद्धार्थ बैद (21) की मौत हो गई। वह बनीपार्क में जयसिंह हाइवे पर सुफल अपार्टमेंट में रहता था। कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। रात करीब 11 बजे वह अपने साथी मुदित जैन के साथ सी-स्कीम से वैशाली नगर जा रहा था। तभी सोढाला से अजमेर रोड की तरफ गुजरते वक्त सब्जी मंडी के सामने बाइक चालक को बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित हो गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि सड़क पर डिवाइडर पर चढ़कर लोहे की रैलिंग को तोड़ दिया। इससे लोहे की रैलिंग भी कार में घुस गई।