न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर मनेगा भारत की आजादी का जश्न, 15 अगस्त को लहराएगा तिरंगा

15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं जब देश को 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिली थी। हर साल यह दिन देशभर में जोश और उमंग के साथ मनाया जाता हैं। लेकिन इस बार यह दिन अमेरिका में भी मनाया जाएगा और न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवेयर पर भारत का तिरंगा फहराया जाएगा। इसको लेकर न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी और कनेक्टिकट में बसे अप्रवासी भारतीयों के समूह फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिशन ने बयान जारी किया हैं। न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूत रणधीर जायसवाल इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। साथ ही इस बार 14 अगस्त को एम्पायर स्टेट बिल्डिंग को तीन रंगों- केसरिया, सफेद और हरे रंग की रोशनी से चमकाया जाएगा। टाइम्स स्क्वायर पर 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन पर भी भगवान श्रीराम के राम मंदिर से सजाया गया था।

एफआईए अमेरिका में रहने वाले भारतीय लोगों का सबसे पुराना और सबसे बड़ा एसोसिएशन है। यह 1970 में बना था। एफआईए के मुताबिक, इस साल एसोसिएशन का गोल्डन जुबली इयर है। इसे यादगार बनाने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है।

इंडियन कॉन्स्युलेट करेगा वर्चुअल प्रोग्राम

न्यूयॉर्क में इंडियन कॉन्स्युलेट में हर साल 15 अगस्त पर जश्न मनाया जाता है। लेकिन, इस साल महामारी की वजह से प्रोग्राम वर्चुअल फॉर्म में होगा। इसका लाइव टेलिकास्ट होगा।

एफआईए नहीं निकाल सकेगा परेड

एफआईए हर साल 15 अगस्त के मौके पर मैनहट्टन में परेड निकालता है। इसमें अमेरिका के कई नेता, सांसद और भारतीय मूल के प्रमुख लोग शामिल होते हैं। महामारी के खतरे को देखते हुए इस साल यह परेड नहीं निकाली जाएगी।