दिल्ली में बढ़े ओमिक्रॉन के मामले, यलो अलर्ट जारी, दुकानों और मॉल खोलने पर लगाया जा सकता है Odd-Even फॉर्मूला

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है। इसका मतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी में यलो अलर्ट लागू हो गया है, जिसके तहत अब कई तरह की पाबंदियां लगाई जाएंगी। जैसे कि दुकानों और मॉल खोलने पर ऑड-ईवन फॉर्मूला लगाया जा सकता है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। लेकिन डरने की ज़रूरत नहीं है, ज़्यादातर मामले माइल्ड हैं। अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ी रही है, ना ऑक्सीजन, ना ही ICU और वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है।

केजरीवाल ने कहा कि हम नहीं चाहते की कोरोना फैले। इसलिये बार-बार कह रहे है कि कही भी जाओ तो मास्क ज़रूर पहनें। बहुत तस्वीरें आ रही हैं जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं। कब क्या बंद करना है इसके लिये हमने कुछ समय पहले ग्रेडिड प्लान बनाया था। हमने कहा था कि 0.5% से ज़्यादा होगा तो येलो अलर्ट होगा।

बता दें कि दिल्‍ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़कर 165 हो गए हैं, जो कि दूसरे नंबर पर है। वहीं, महाराष्‍ट्र 167 केस के साथ पहले नंबर पर है। इसके साथ देश में कोरोना की तीसरी लहर का डर सता रहा है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने सोमवार से नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया था। यह रात 11-5 बजे तक प्रभावी रहेगा।

बता दें कि आज दोपहर 12 बजे दिल्ली सरकार ने हाई लेवल बैठक बुलाई थी। इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर समीक्षा की गई और इस पर फैसला लिया गया। बैठक में दिल्ली में येलो अलर्ट जारी करने की सहमति बनी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि कुछ चीजों पर पाबंदी लगाई जा रही है। कुछ देर में इसका ऑर्डर आ जायेगा।