भरतपुर : दुपहिया वाहन खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर, ग्राहक को निशुल्क मिलेगा हेलमेट

अधिकतर दुपहिया वाहन की सड़क दुर्घटनाओं में देखा जाता हैं कि मरने वाले कई लोग बिना हेलमेट के सफर करते दिखाई देते हैं। ऐसे में सफ़र करने से पहले हेलमेट लगाना बहुत जरूरी हैं। ऐसे में परिवहन विभाग ने अनूठी पहल की शुरुआत करते हुए दुपहिया वाहन खरीदने वालों को निःशुल्क एक हेलमेट देने का आदेश जारी किया हैं। इस संबंध में फैडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन की ओर से सहमति प्रदान कर दी गई है।

प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सतीश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं और उनमें घायलों और मृतकों की संख्या में कमी लाना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में बाइक और स्कूटी की बिक्री के साथ एक हेलमेट उपलब्ध कराए जाने के लिए सभी डीलर्स को निर्देशित किया है।

जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि डीलरों द्वारा वाहन खरीदने वालों को भारतीय मानक ब्यूरो से प्रमाणित हेलमेट ही देना जरूरी है। इसका डीलर की ओर से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि आदेशों की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।