अलवर : वैक्सीनेशन की रफ्तार में आई कमी, अब 22 जनवरी को लगाए जाएंगे सात केन्द्रों पर टीके

काेरोना वैक्सीनेशन में पहले दो दिन अलवर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। लेकिन, तीसरे दिन मंगलवार को पहले दो दिन की तुलना में कोरोना के टीके लगाने की संख्या घटी है। जिसका कारण कम्प्यूटराइज्ड जारी की गई सूचियों में कई नामों में गफलत रही है। जिसे जल्दी दुरुस्त किया जाएगा। आरसीएचओ अरविन्द गेट ने बताया कि अब 22 जनवरी को भी सात केन्द्रों पर टीके लगाए जाएंगे। तीसरे दिन टीके लगाने की संख्या कम रही है। जिसे जल्दी बढ़ाने की पूरी तैयारी है। 22 जनवरी को कहां-कितने हेल्थ वर्कर को टीके लगाए जाने हैं। उसकी सूची जारी कर दी गई हैं। पंजीकृृत हेल्थ वर्कर को अधिक से अधिक संख्या में टीके लगाने के प्रयास रहेंगे।

जिले में 16 जनवरी को पहले दिन वैक्सीनेशन के पहले दिन जिले में सबसे अधिक 670 टीके लगाए गए। दूसरे दिन 18 जनवरी को 627 जने व तीसरे दिन 19 जनवरी को जिले में केवल 485 टीके ही लगाए जा सके। पहले दो दिन तक अलवर जिला पूरे प्रदेश में अव्वल रहा है। लेकिन, तीसरे दिन आंकड़े घट गए हैं। जिसको लेकर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी खामियों को दुरुस्त कर आगामी तारीख में वैक्सीनेशन की संख्या को बढ़ाया जाएगा।