दौसा : बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस ने अपनाया सख्त रूख, ड्रोन से होगी शहर में निगरानी

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए शहर में लॉकडाउन लगाया गया हैं और पुलिस प्रशासन सख्ती बरतते हुए बेवजह घूमने वालों के खिलाफ कारवाई कर रही हैं। इसपर और सख्ती बरतते हुए पुलिस अब शहर में ड्रोन से निगरानी रखने की तैयारी कर रही हैं जिसमें पुलिस की मोबाइल टीम मौके पर पहुंचकर अनावश्यक घूमते लोगों के चालान काटेगी। इसी के साथ ही दूसरी ओर प्रशासन द्वारा शुरू किए गए मेरा गांव-मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में गश्त शुरू कर दी है। बीट कांस्टेबल व सीएलजी सदस्य लोगों को जागरूक करने तथा गांवों में बेरोकटोक दिनभर खुलने वाली दुकान संचालकों से समझाइश कर रही है। लोगों को मास्क लगाने व दो गज दूरी के लिए भी माइक से अनाउंस शुरू कराया गया है।

एएसपी अनिल सिंह चैहान के निर्देशन में पुलिस टीम ने गांधी तिराहे से ड्रोन उड़ाकर मुख्य बाजार व गलियों के उपर भेजा तो कई जगह लोग अनावश्यक घूमते देखे गए। इस पर मोबाइल टीम को मौके पर भेजकर कार्रवाई की गई। एएसपी ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार लोगों की आवाजाही रोकने की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। लोग बेवजह बाहर घूमकर संक्रमण नहीं फैलावें इसके लिए ड्रोन से निगरानी शुरू की गई है। आगामी दिनों में इसे अन्य शहरों में भी निगरानी के लिए उपयोग किया जाएगा। जिससे कि लाकडाउन की पालना सुनिश्चित की जा सके।