
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर 18 में कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मेहनत की। आग के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया, जिसके कारण कई लोग अंदर फंस गए। इस दौरान इमारत में अफरातफरी मच गई, और लोग चीखते हुए मदद की गुहार लगाने लगे।
इस घबराहट के बीच, बचाव टीम ने एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 100 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बचाव कर्मी क्रेन और रस्सियों की मदद से लोगों को बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोगों ने आग की लपटें देख घबराकर ऊपरी मंजिलों से कूदने का प्रयास किया, जिससे वे घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है।
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि आग का कारण ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसी के ब्लास्ट में था, जिससे आग लगी और उसका धुआं पूरी इमारत में फैल गया। दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हादसे की जांच जारी है और यह भी देखा जा रहा है कि बिल्डिंग के पास फायर एनओसी था या नहीं।
ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया, “हमें कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली है। कई लोगों को बचाया गया है और जिन्हें दम घुटने की समस्या थी, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है और सभी मंजिलों की फिर से जांच की जा रही है।”