नोएडा में कुत्तों का आतंक, 7 वर्षीय मासूम बच्ची को काटकर किया घायल

नोएडा में लगातार कुत्ते के काटने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला गुरुवार को सामने आया। नोएडा के सेक्टर-47 में एक पालतू कुत्ते ने 7 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर अटैक कर दिया, मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। बता दे, इससे पहले बुधवार को एक कुत्ते ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चे पर झपट्टा मार दिया था।

बच्ची के पिता अनुज शर्मा ने बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाली सेजल श्रीवास्तव ने करीब 8 -10 कुत्ते पाल रखे हैं। इनमें से एक कुत्ते ने आज सुबह यानी गुरुवार को उनकी 7 वर्षीय बच्ची पर अटैक कर दिया और बच्ची को गंभीर रूप से घायल कर दिया है। आनन-फानन में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत नोएडा अथॉरिटी और नोएडा पुलिस को दी है।

7 वर्षीय घायल बच्ची के पिता की शिकायत पर इस पूरी घटना को लेकर नोएडा अथॉरिटी की पेट पॉलिसी अनुसार नोएडा अथॉरिटी ने कुत्ते के मालिक पर 10,000 का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने बच्ची के इलाज में खर्च होने वाला पूरा खर्चा भी सेजल श्रीवास्तव को भरने के लिए आदेश दिए हैं। वहीं जुर्माने की रकम 7 दिन के अंदर नोएडा अथॉरिटी के खाते में जमा करने को कहा है।