जोधपुर : जून में रहा सातवां जीरो डेथ डे, 20 पॉजिटिव और 18 डिस्चार्ज

जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होता दिखाई दे रहा हैं जहां लगातार दूसरे दिन कोई मौत नहीं हुई जबकि यह जून महीने में सातवां जीरो डेथ डे हैं। बुधवार को 20 पॉजिटिव मिले, जबकि 18 मरीज डिस्चार्ज हुए। बुधवार को शहर के 9 जोन में से प्रतापनगर में 1, महामंदिर में 3, शास्त्रीनगर में 2, मधुबन में 3, रेजिडेंसी में 1 पॉजिटिव मिला। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के 10 ब्लॉक में से ओसियां में 4, बावड़ी में 2, और शेरगढ़ में 4 संक्रमित मिले। जून के 23 दिन में 748 संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 3582 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि 28 मरीजों की मौत हो चुकी है। इधर जनवरी से अब तक 174 दिन में 1198 मौतें हो चुकी हैं। इस दौरान 69,724 पॉजिटिव, इनमें से 68,229 डिस्चार्ज हो चुके हैं।

शहर में वैक्सीन खत्म होने के चलते गुरुवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन नहीं होगा। मुख्यालय से आपूर्ति मिलने की सूचना आने पर आमजन को केंद्र व सत्र के बारे में जानकारी दी जाएगी। दूसरी ओर बुधवार को शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल व सरकारी केंद्र सहित कुल 17 जगहों पर 1321 को पहली, तो 184 को दूसरी डोज सहित कुल 1505 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 18 से 44 आयु वर्ग के 1105 को पहली, 6 को दूसरी, 45 से 60 आयु वर्ग के 172 को पहली व 42 को दूसरी और 60 वर्ष व इससे अधिक आयु के 44 नागरिकों को पहली व 136 को दूसरी डोज लगाई गई। हालांकि, बुधवार को जिले में किसी भी हेल्थकेयर वर्कर या फ्रंटलाइन वर्कर को कोविड-19 की वैक्सीन नहीं लगी।

राजस्थान के 33 में से 32 जिलों में नहीं हुई कोरोना से कोई मौत, 155 नए पॉजिटिव

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा हैं जहां संक्रमितों का आंकड़ा कम आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी लगातार घाट रहा हैं। बुधवार का दिन राजस्थान के लिए राहत भरा रहा जहां 33 में से 32 जिलों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई जबकि 10 जिलों में एक भी कोरोना का नया पॉजिटिव केस सामने नहीं आया। बुधवार को 23 जिलों में कोरोना के 155 नए पॉजिटिव केस मिले। इसके अलावा डूंगरपुर जिले में एक मरीज ने कोरोना से दम तोड़ा। वहीं, 364 मरीज रिकवर भी हुए। इनके बाद अब 2178 एक्टिव केस बचे हैं। 23 जून तक प्रदेश में 9,51,548 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। लेकिन 9,40,465 लोग रिकवर हो गए हैं। राजस्थान में कोरोना से अब तक 8,905 मौतें हो चुकी हैं।