बांसवाड़ा : थमने लगा कोरोना की दूसरी लहर का कहर, सप्ताह भर में मिले सिर्फ 7 मरीज

कोरोना की दूसरी लहर का कहर अब थमता नजर आ रहा है जहां बीते दिन कोई संक्रमित नहीं मिला और 8 मरीज रिकवर भी हुए हैं। बीते सात दिनों के दौरान कोरोना रोगियों का ग्राफ एकदम से नीचे आया है। इस अंतराल में यहां केवल 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज ही सामने आए हैं। वहीं 4111 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। एक सप्ताह के दौरान चिकित्सा विभाग की ओर से 4163 लोगों के नमूने लिए गए थे। इनमें कुछ नमूने खराब भी हुए हैं। वर्तमान परिस्थितियों की बात करें तो जिला अस्पताल में 5 कोरोना पॉजीटिव रोगियों का उपचार चल रहा है। वहीं 17 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं। इस तरह जिले में एक्टीव रोगियों की संख्या 22 बची है। राज्य और जिले की स्थिति को देखें तो जिले की रिकवरी रेट जहां 98.75 प्रतिशत है।

गौरलतब है कि जिले में मार्च 2020 से कोविड-19 का संक्रमण काल शुरू हुआ था। तब से अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1 लाख 23 हजार 550 कोरोना टेस्ट कराए गए। इसमें एक लाख 2 हजार 129 नेगेटिव आए। वहीं 21 लाख की आबादी वाले बांसवाड़ा जिले में 11 हजार 929 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार जिले में कोरोना से 128 लोगों की मृत्यु हुई है।

राजस्थान में कोरोना संक्रमण पड़ने लगा फीका, 150 नए मामले और गई नौ लोगों की जान

राजस्थान में कोरोना संक्रमण सुस्त पड़ने लगा हैं जहां 2 मई को सर्वाधिक 18298 संक्रमित मिले थे और अब बीते दिन सिर्फ 150 मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक संक्रमण से नौ और लोगों की मौत हो गयी। आंकडों के अनुसार इस दौरान राज्य में 620 लोग संक्रमण से ठीक हुए। इसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 3783 पहुंच गई। राज्य में अब तक इस संक्रमण से 8884 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान के लिए अच्छी खबर है। 22 जिले एक साथ डेल्टा वैरिएंट को हराकर कोरोना फ्री होने की दहलीज हैं। 22 जिलों में एक्टिव रोगी सौ से कम हो चुके हैं।