आखिरी बार अपने परिवार से मिले निर्भया के दोषी, 3 दिन बाद होनी है फांसी

कोई अड़चन नहीं आई तो निर्भया के चारों गुनहगारों को 1 फरवरी को सुबह 6 बजे फांसी के फंदे पर लटका दिया जाएगा। तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी की सारी तैयारियां पूरी कर ली है। बता दे, उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय ने पवन (जल्लाद) के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी है और अब गुरुवार सुबह उसे तिहाड़ लाया जाएगा। यहां आकर वह फांसी का आखिरी ट्रायल भी करेगा। तिहाड़ जेल प्रशासन मेरठ के जल्लाद पवन को लाने के इंतजाम कर चुका है। तिहाड़ जेल महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि गुरुवार को सुबह पवन (जल्लाद) को मेरठ से तिहाड़ जेल ले आया जाएगा। सुरक्षा के मद्देनजर यह नहीं बताया जा सकता है कि पवन को कहां रखा जाएगा। हालांकि, यह तय है कि पवन को दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले तिहाड़ जेल में स्थित फांसी घर में पहुंचाया जाएगा, ताकि वह इस बात से मुतमईन हो सके कि तिहाड़ जेल ने मुजरिमों को लटकवाने के लिए फांसी घर में जो इंतजाम किए हैं, वे दुरुस्त हैं।

वहीं मंगलवार को चारों गुनहगारों को उनके परिवार वालों से आखिरी बार मुलाकात कराई गई। हालांकि, अभी भी चारों गुनहगार फांसी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। निर्भया मामले में एक और दोषी अक्षय कुमार सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को क्यूरेटिव याचिका दाखिल की है। सुप्रीम कोर्ट इससे पहले सुप्रीम कोर्ट दो दोषियों विनय और मुकेश की क्यूरेटिव याचिका को खारिज कर चुका है। निर्भया के दोषी मुकेश सिंह की दया याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। दया याचिका खारिज होने के खिलाफ मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी लगाई है। इस पर सुप्रीम कोर्ट आज फैसला सुनाएगा। एक और दोषी विनय आज दया याचिका दायर करेगा।