ISIS के एक नए मॉड्यूल का खुलासा, रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट करने की थी योजना, 10 लोग गिरफ्तार : NIA

राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश में 17 जगहों पर एनआईए द्वारा बुधवार (26 दिसंबर) को छापेमारी में एक आईएस मॉडयूल का पर्दाफाश किया है। इस सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एनाआईए का दावा है कि आरोपी एक बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे। सर्च ऑपरेशन में NIA के अलावा उत्तर प्रदेश एंटी टेरेरिज्म की टीम भी शामिल है। राजधानी दिल्ली समेत यूपी के कई इलाकों में आतंकवादी संगठन ISIS के नए मॉड्यूल 'हरकत उल हर्ब-ए-इस्लाम' का खुलासा हुआ है, जिसके तहत एनआईए के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं।

एनआईए का कहना है कि इनके पास से 100 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद हुए हैं। साथ ही इनके पास से कई देशी राकेट भी मिले हैं। एनआईए ने बताया कि छापेमारी में करीब साढ़े सात लाख कैश बरामद हुआ है। एनआईए ने जानकारी दी कि गिरफ्तार दस लोंगों में से पांच यूपी के और पांच दिल्ली के रहने वाले हैं। एनआईए ने बताया कि इस मॉड्यूल के गैंग लीडर का नाम मुफ्ती सुहैल है जो कि अमरोहा के की मस्जिद में काम करता है।

'रिमोट कंट्रोल ब्लास्ट करने की योजना थी'

एनआईए के मुताबिक इन लोगों की तैयारियों से ऐसा लगता है कि यह लोग निकट भविष्य में रिमॉट कंट्रोल ब्लास्ट करने या फिदायीन हमले करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि यह एक नया आईएसआईएस मॉड्यूल था जो है कि किसी विदेशी एजेंट के संपर्क में था जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। एनआईए ने बताया कि इनके निशाने पर राजनीतिक लोग और दूसरी प्रमुख हस्तियां भी थी।

अमरोह में छिपा हुआ है आतंकी मूसा?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को शक है कि आतंकी जाकिर मूसा यूपी के अमरोहा जिले में छिपा हुआ है। मूसा के यूपी में छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एनआईए, पुलिस और एटीएस की टीम संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है। इस सिलसिले में यूपी के कई जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।