केकड़ी : वैक्सीन को लेकर बड़ी लापरवाही, सिर्फ एक व्यक्ति के लिए खोल दी गई नई वाइल

अजमेर जिले में शुक्रवार काे 7 सेंटराें पर 711 हेल्थ वर्कर्स काे काेविशील्ड वैक्सीन लगाई गई। सबसे अधिक 121 टीका केकड़ी में लगाया गया, जबकि जनाना अस्पताल में 100 के मुकाबले 90 का ही टीकाकरण हुआ। हालांकि शुक्रवार काे 700 का ही पंजीयन टीकाकरण के लिए हुआ था, लेकिन केकड़ी में 21 हेल्थ वर्कर्स अधिक पहुंच गए, जिससे उनका भी टीकाकरण किया गया।

दूसरी ओर, केकड़ी में 9 डाेज खराब हाे गई। यहां 120 लाेगाें के लिए 12 वाइल खाेली गई। बाद में सिर्फ एक हेल्थ वर्कर्स के लिए एक और वाइल खाेल दी गई, जबकि नियमाें के तहत माैके पर कम से कम पांच लाेग वैक्सीन लगवाने के लिए हाेने चाहिए। शुक्रवार काे जिले में 101. 57 प्रतिशत वैक्सीनेशन हुआ।

केकड़ी पीएमएओ डाॅ. नेमीचंद जैन ने बताया कि अस्पताल में 121 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगी है। स्टाफ का वैक्सीनेशन किया जा रहा था। तीन बजे तक 100 का वैक्सीनेशन हो गया था। उम्मीद थी कि यह आंकड़ा 130 तक पहुंच जाएगा। इसी कारण वाइल खाेली गई। वाइल खराब हुई है, इसकी जानकारी है। आगे से सभी काे पाबंद कर दिया गया है कि वह नियमाें का ध्यान रखें।