वैक्सीन के मामले में यह कारनामा करने वाला देश का चौथा राज्य बना राजस्थान, बुजुर्गों ने छोड़ा युवाओं को पीछे

कोरोना के इस कहर में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन किया जा रहा हैं। राजस्थान में वैक्सीन कंपनी को दिए डायरेक्ट आर्डर से टीकाकरण को तेजी प्रदान की जा रही हैं। इसी की बदौलत आज राजस्थान में दोपहर तक 2 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं और यह कारनामा करने वाला राजस्थान देश का चौथा राज्य बना हैं। इससे पहले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और गुजरात ऐसे राज्य है, जहां 2 करोड़ से ज्यादा डोज लग चुकी है। इसमें पहली और दूसरी डोज दोनों शामिल है। कोविन डेशबॉर्ड से जारी डेटा के मुताबिक वर्तमान में 1.66 करोड़ लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

कोविन डेशबॉर्ड से जारी डेटा के मुताबिक राजस्थान में दोपहर 4 बजे तक 2 करोड़ 33 हजार से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी थीं। इसमें एक करोड़ 66 लाख 74 हजार से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इन्हीं लोगों को में से 33.59 लाख लोग ऐसे भी है, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। वैक्सीन लगवाने के मामले में बुजुर्ग युवाओं से आगे हैं। कैटेगिरी वाइज देखे तो 45-60 एजग्रुप में 60 लाख, 60+ एजग्रुप के 57.53 लाख और 18 से 44 एजग्रुप के लोगों को 46.11 लाख से ज्यादा डोज लग चुके हैं। चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक जनवरी 2021 तक पूरे प्रदेश में 18 या उससे ज्यादा आयु के कुल 4.96 करोड़ लोग है। इस हिसाब से अब तक करीब 33 फीसदी लाभार्थी वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले चुके है।

राजस्थान में जिलेवार स्थिति देखे तो अभी जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 22.42 लाख डोज लग चुकी है, जिसमें 18.70 लाख से ज्यादा लोग है, जिनको पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी तरह इनमें से 3.72 लाख से ज्यादा ऐसे लोग है, जिनका वैक्सीनेशन पूरा हो चुका है। वहीं डोज लगाने के मामले में सबसे पीछे जैसलमेर है, जहां अब तक 1.61 लाख लोगों को कुल 1.99 लाख डोज ही लगी है।