Air Strike: 300 आतंकी मारे गए, हां या नहीं! : नवजोत सिंह सिद्धू

भारत सरकार और वायुसेना का दावा है कि पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक (Air Strike) से तकरीबन 300 आतंकी मारे गए हैं। हालाकि इस दावे को पाकिस्तान (Pakistan) झुठला रहा है। वही रविवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने दावा किया कि इस हमले में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। अब इस बयान पर सियासी घमासान शुरू हो गया है। विपक्ष पूछ रहा है कि अमित शाह को यह आंकड़ा कहां से मिला।

अब पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने पूछा है कि 300 आतंकी मारे गए या नहीं। सिद्धू ने ट्वीट किया, ''300 आतंकवादी मारे गए, हां या नहीं? फिर क्या मकसद था? आप आतंकवादियों को मार रहे थे या पेड़ को उखाड़ रहे थे? विदेशी शत्रु से लड़ने की आड़ में छल हमारे जमीन पर हो रही था। क्या यह चुनावी हथकंडा था? सेना का राजनीतिकरण बंद करो, यह देश की तरह पवित्र है।''

बता दें कि सिद्धू पुलवामा हमले के बाद से ही अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं। सिद्धू ने सबसे पहले पुलवामा आतंकी हमले के बाद बयान दिया था और इससे वह विवादों से घिर गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना के एयर स्ट्राइक के बाद भी उन्‍होंने विवादित बयान जारी किया था। उन्होंने कहा था कि शांति बहाल न हुई तो विंग कमांडर अभिनंदन जैसी घटनाएं फिर हो सकती हैं।

'हमारा मकसद रहता है कि टारगेट हिट हुआ या नहीं, कितने मरे हम इसकी गिनती नहीं करते' : वायुसेना चीफ बीएस धनोवा

ऑपरेशन बालाकोट में कितने आतंकी मारे गए इस सवाल पर एयरफोर्स बीएस धनोआ ने कहा है कि हमारा मकसद रहता है कि टारगेट हिट हुआ या नहीं, कितने मरे हम इसकी गिनती नहीं करते। धनोआ ने कोयम्बटूर में कहा, "लक्ष्य के बारे में विदेश सचिव ने अपने बयान में विस्तार से बताया था। अगर हम किसी लक्ष्य पर निशाना साधने की योजना बनाते हैं, तो हम उसे निशाना बनाते हैं, वरना क्यों उन्होंने (पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने) जवाब दिया होता। अगर हमने जंगल में बम गिराए होते, तो वह क्यों जवाब देते...? हमले में कितने आतंकी मारे गए इसकी संख्या सरकार बताएगी।"

अमित शाह बोले- एयर स्ट्राइक में 250 से ज्यादा आतंकी ढेर हुए

पुलवामा हमले (Pulwama Terrorist Attack) के तेहर दिन बाद पाकिस्तान हुई एयर स्ट्राइक (Air Strike) को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने बड़ा बयान दिया है। गुजरात के शहर अहमदाबाद में अमित शाह ने कहा कि इस एयर स्ट्राइक (Air Strike) में 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए। अहमदाबाद में विपक्ष, पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, ''ममता जी हवाई हमले के सबूत चाहती हैं तो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कह रहे हैं कि बीजेपी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही है। एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कहते हैं कि इस मामले की जांच होनी चाहिए। जब इस तरह की खबरें सुनने को मिलती है तो शर्म आती है। इस तरह के बयानों से पाकिस्तान को फायदा मिल रहा है। ममता-राहुल सस्ती राजनीति करने से बचें।'' अमित शाह ने कहा, ''पुलवामा हमले के सभी को लगा कि इस बार सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हो सकती, इस बार क्यो होगा? उस प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने 13वें दिन एयर स्ट्राइक की जिसमें 250 से ज्यादा आतंकी मारे गए।''

बीजेपी के मंत्री ने कहा- सरकार ने नहीं किया 300 आतंकियों के मारे जाने का दावा

मोदी सरकार के मंत्री एस एस आहलुवालिया ने कहा है कि सरकार ने कभी नहीं कहा कि 300 आतंकी मारे गए हैं। अहलुवालिया ने बंगाली में कहा, ''भारतीय मीडिया और सोशल मीडिया में मारे गए आतंकियों के अपुष्ट आंकड़े प्रसारित किए जा रहे थे। एयर स्ट्राइक के बाद मोदी जी ने राजस्थान के चुरू में रैली की। क्या मोदी जी ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए? क्या बीजेपी के किसी प्रवक्ता ने कभी कहा कि स्ट्राइक में 300 लोग मारे गए। क्या अमित शाह ने कहीं ये कहा। हमले का उद्देशय संदेश मारना नहीं संदेश देना था, यह जरूरी था। हम नहीं चाहते थे कि किसी की जान जाए।''

आपको बता दें कि 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर जैश ए मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि इस एयर स्ट्राइक में 300 से अधिक आतंकी मारे गए। एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय वायुसीमा में घुसपैठ की कोशिश की। इस दौरान भारत का मिग-21 क्षतिग्रस्त हो गया।