अमित शाह ने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत

दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी अपने जन्मदिन के मौके पर आज अपने गृहनगर गुजरात में हैं। इस वक्त पूरा देश उन्हें बधाई दे रहा है। राजनीतिक गलियारों से लेकर आम लोगों तक सभी उनकी लंबी उम्र और अच्छी सेहत की कामना कर रहा है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।

पीएम मोदी को शाह ने बधाई देते हुए लिखा, 'दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में उभरते नये भारत ने विश्व में एक मजबूत, सुरक्षित और विश्वसनीय राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।'

अमित साह ने आगे कहा, 'विकास के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को और अधिक समृद्ध करने में मोदी जी का अभूतपूर्ण योगदान है। मोदी जी ने एक रिफार्मिस्ट के रूप में न सिर्फ राजनीति को नई दिशा प्रदान की बल्कि आर्थिक सुधारों के साथ-साथ दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान निकालकर सभी को गौरवान्वित किया।'

शाह ने कहा, 'हर भारतीय के जीवन को सुगम बनाने के लिए आपका परिश्रम व संकल्प भाव हमारे लिए एक प्रेरणास्त्रोत है। एक जनप्रतिनिधि, एक कार्यकर्ता और एक देशवासी के रूप में आपके साथ राष्ट्रीय पुनर्निर्माण में भागीदार बनना सौभाग्य की बात है। ईश्वर से आपके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना करता हूं।'

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडनगर में पैदा हुए थे। बीजेपी मोदी का जन्मदिन देशभर में सेवा दिवस के रूप में मना रही है। वाराणसी के संकटमोचन मंदिर में पीएम मोदी के एक समर्थक ने संकटमोचन मंदिर में 1.5 KG का सोने का मुकुट चढ़ाया है। मुकुट चढ़ाने वाले अरविंद सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने इस बात की शपथ ली थी, जब मोदीजी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे तो मुकुट चढ़ाएंगे। वही जन्मदिन की पूर्व संध्या में देश के कई हिस्सों में लोगों ने केक काटा और दीपक जलाया। वाराणसी में लोगों ने दीपक जलाकर पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। मध्य प्रदेश सिंधु सेना नाम के एक दक्षिणपंथी संगठन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 69वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर भोपाल के गुफा मंदिर में 69 फीट लंबा केक काटा। वहीं दिल्ली में भी BJP प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने भी इंडिया गेट पर पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया। पार्टी कार्यकर्ताओं संग मनोज तिवारी ने इंडिया गेट पर लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया। जश्न के दौरान मनोज तिवारी ने पीएम मोदी को कई गाने भी डेडिकेट किए। पीएम मोदी 69 साल के हो गए हैं और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी 69 किलोग्राम का लड्डू काटकर जन्मदिन मनाया। लड्डू पर '35 ए' और '370' लिखवाया गया जिसके जरिए उन्हें कश्मीर से विशेषाधिकार हटाने का श्रेय दिया गया।