मोदी सरकार आपको 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका दे रहा है। यह तो हम सभी जानते है कि देश में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और मोदी सरकार बुलेट ट्रेन को एक अलग पहचान और नाम देना चाहती है। ऐसे में मुंबई से अहमदाबाद के बीच चलने वाली पहली बुलेट ट्रेन के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन (NHSRCL) ने एक नेशनल राष्ट्रीय प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस प्रतियोगिता के लिए आको बुलेट ट्रेन का नाम बताना होगा और एक मैस्कॉट डिजायन करना होगा। इस प्रतियोगिता के लिए आप 25 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता के बारे में घोषणा करते हुए NHSRCL ने बताया, 'मैस्कॉट अच्छी तरह डिजाइन किया हुआ कैरेक्टर होना चाहिए, जो NHSRCL के वैल्यू सिस्टम में बढ़ावा कर सके और जो लोगों तक अपनी बात पहुंचा सके।' इस प्रतियोगिता के विजेता को सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
मैस्कॉट डिजायन प्रतियोगिता के विजेता को 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक सांत्वना पुरस्कार के लिए 10 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। वहीं ट्रेन के नाम के लिए विजेता प्रतिभागी को 50 हजार रुपये नकद और पांच सात्वना पुरस्कार के तौर पर 5-5 हजार रुपये दिए जाएंगे।