Mylan ने भारत में लॉन्च की कोरोना की दवा, कीमत 4,800 रुपये

ड्रगमेकर Mylan NV ने सोमवार को कहा कि भारत में रेमडेसिवीर (Remdesivir) की जेनेरिक वज़र्न लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है। Mylan NV ने कहा कि मंजूरी के बाद इस दवा को भारत में 100 mg की शीशी को 4,800 रुपये के दाम पर बेचेगी। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने Mylan NV के रेमडेसिवीर दवा को मंजूरी दी है। ड्रगमेकर ने इस दवा को ब्रांड नाम Desrem रखा है। कोविड-19 मरीजों के लिए इमरजेंसी की स्थिति में इस दवा का इस्तेमाल किया जाएगा। कंपनी ने एक बयान जारी कर इस बारे में जानकारी दी है। Mylan NV ने कहा कि वो भारत स्थित अपने फैसिलिटीज में ही रेमडेसिवीर की दवा बनायेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि कोविड-19 संक्रमण से जूझ रहे उन मरीजों के लिए इस दवा को इस्तेमाल की मंजूरी मिली है, जिनकी हालत गंभीर है। व्य​स्कों और बच्चों के लिए इसका का
इस्तेमाल किया जा सकेगा।

बता दे, इसके पहले दो भारतीय कंपनियों ने पहले ही इस दवा की जेनेरिक वर्ज़न को लॉन्च कर दिया है। Mylan अब तीसरी कंपनी बन गई है। Mylan के पहले सिप्ला लिमिटेड (Cipla Ltd।) और हेटेरो लैब्स लिमिटेड (Hetero Labs Ltd।) ने इस दवा को लॉन्च किया था। सिप्ला ने Cipremi नाम की इस दवा का दाम 5,000 रुपये और हेटेरो ने Covifor का दाम 5,400 रुपये रखा था।

यूरोप में भी मिल चुकी है रेमडेसिवीर को मंजूरी

गौरतलब है कि रेमडेसिवीर के क्लिनिकल ट्रायल में सामने आया था कि जब इस दवा को कोविड-19 मरीजों को इंट्रावेनस रूप में दिया जाता है तो वो जल्दी इस संक्रमण से रिकवर करते हैं। इसके बाद से ही दुनियाभर में रेमडेसिवीर की मांग बढ़ गई है। बीते शुक्रवार को ही इस दवा को यूरोपीय आयोग से भी सशर्त मंजूरी मिली है, जिसके बाद 27 यूरोपीय देशों मे इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा।

गिलीड साइंसेज ने भारत में इन कंपनियों के साथ करार किया है

भारत के लिए गिलीड साइंसेज ने डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, जुबिलांट लाइफ साइंसेज लिमिटेड, साइनेज इंटरनेशनल लिमिटेड और लाइदस कैडिला के साथ नॉन-एक्सक्लुसिव करार किया है। इसके बाद ये कंपनियां भारत में रेमडेसिवीर का उत्पादन कर बेच सकेंगी। बता दें कि गिलीड ने अमीर देशों के लिए रेमडेसिवीर दवा की कीमत 2,340 डॉलर प्रति मरीज रखा है। कंपनी ने अगले तीन महीने अपनी कुल सप्लाई का करीब आधा हिस्सा अमेरिका भेजने की सहमति जताई है। इसके बाद दुनियाभर के अन्य देशों में इस दवा की उपलब्धता को लेकर चिंता बढ़ गई है।

बता दे, भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7 लाख 724 हो गई है। बीते 24 घंटे में 23 हजार 932 मरीज बढ़े। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आईसीएमआर ने सोमवार को कहा कि देश में अब तक 1 करोड़ 4 हजार 101 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। पिछले 14 दिन में औसतन हर दिन 2.15 लाख टेस्ट हुए हैं। बीते 24 घंटे में देश में 15 हजार 826 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 420 की मौत हुई है। भारत में कोरोनावायरस के मामले रविवार को रूस से ज्यादा हो गए। यहां 6.98 लाख से ज्यादा मरीज हो गए, जबकि रूस में 6.81 लाख मरीज हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया में तीसरा सबसे संक्रमित देश हो गया है।