बिहार : मुजफ्फरपुर में अस्पताल के पीछे मिले नर कंकाल, हड़कंप, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

बिहार के मुजफ्फरपुर का श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) पिछले कुछ समय से मरीजों के लिए बिस्तर व डॉक्टरों के अभाव और बच्चों को बेहतर इलाज न दिए जाने की वजह से चर्चा में है। यहां चमकी बुखार यानी एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) से अब तक 125 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। वही अगर पूरे बिहार की बात करे तो चमकी बुखार से 150 से ज्यादा मौतें हो चुकी है। मुजफ्फरपुर जिले में ही अब तक 580 बच्चे बीमारी से प्रभावित हो चुके हैं। इन सबके बीच एक चौकाने वाली बात सामने आई है। एएनआई के मुताबिक, अस्पताल के पीछे नर कंकालों के कई टुकड़े पाए गए हैं। अस्पताल प्रशासन ने इस मामले को लेकर जांच कराने की बात कही है। अस्पताल की एक टीम ने कंकाल मिलने की जगह का निरीक्षण भी किया है।

SKMCH के अधीक्षक डॉ एसके शाही ने इस मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की है। प्राचार्य और अधीक्षक की टीम संयुक्त रूप से इस मामले की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल अमानवीय है। इसके साथ ही यह पुलिस और अस्पताल कर्मियों की लापरवाही भी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शव की अंत्येष्टि के लिए 2000 रुपए देती है। उसके बाद भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है।

एसकेएमसीएच पहुंची अधिकारियों की टीम

शुक्रवार को केंद्र सरकार के अपर सचिव मनोज झलानी, एडिशनल हेल्थ सेक्रेटरी, बिहार कौशल किशोर, दिल्ली के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण कुमार सिंह, दिल्ली से संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ सत्यम, बिहार के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार व जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एसकेएमसीएच पहुंचे। उन्होंने पीआइसीयू का निरीक्षण कर पीड़ित बच्चों का हाल जाना और चिकित्सकों के साथ बैठक की।

नरकंकाल के टुकड़ों की फोटोज सामने आने के बाद काफी लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने यहां तक लिखा है कि कहीं मौतों को छुपाने के लिए तो नरकंकालों को फेंक नहीं दिया गया?

एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि ये बहुत झटका देने वाला है। आखिर इस अस्पताल (श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल) में हो क्या रहा है?

बता दे, चमकी बुखारसे बच्चों की मौत का आंकड़ा बढ़ने के बाद कई बड़े नेता यहां आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी हाल ही में इस हॉस्पिटल का दौरा कर चुके हैं। बावजूद इसके हॉस्पिटल के आसपास नरकंकाल के टुकड़े मिलने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।