सपने में दिखाई दिए महादेव तो ये मुस्लिम युवक बन गया शिव का भक्त, अपने नाम के आगे लगाया शंकर

आस्था जाति-धर्म का बंधन नहीं है। इसका ताजा उदाहरण है मुजफ्फरनगर की मिट्टी से ताल्लुक रखने वाले मुस्लिम युवक फैज मोहम्मद। फैज मोहम्मद भोले बाबा का भक्त है और पिछले 5 वर्ष से भोलेनाथ के नाम से कांवड़ लेने जाते है। फैज कहते हैं कि मेरी शिव में आस्था है। यह मन और मोहब्बत का तालमेल है। इस बार वो शिवरात्रि को पूरा महादेव पर जलाभिषेक करेगा।

बता दें कि फैज मोहम्मद मूलरूप से मुजफ्फरनगर के गांव कढ़ली व हाल पता मेरठ बाइपास पर रहने वाले है और एक प्राइवेट फार्म में श्रमिक हैं। शुक्रवार को खतौली गंगनहर पटरी पर त्रिवेणी शुगर मिल के कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचे तो कांवड़ियों के साथ आयोजकों ने उसको गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। पांच बार कांवड़ लाने के बाद उसने अपने नाम के आगे फैज मोहम्मद उर्फ शंकर लिखना शुरू कर दिया। पहले वह अकेला कांवड़ लाता था, लेकिन इस वर्ष उसके गांव का विशंबर भी साथ है।

फैज का कहना है कि वह जाति-धर्म में विश्वास नहीं रखता। वह भगवान शंकर का भक्त है। उनके आर्शीवाद से कांवड़ लेकर आ रहा है। वे मेरठ के काली पलटन औघड़नाथ मंदिर में हरिद्वार से पांच साल से गंगाजल लाकर चढ़ा रहे हैं। इस वर्ष 6ठीं कांवड़ शिवरात्रि के दिन बागपत के पुरा महादेव में चढ़ाएगा। वे कहते हैं कि कुछ लोग राजनीति के लिए धर्म का बंटवारा करते हैं और नफरत फैलाते हैं। उन्हें ऐसे लोगों से कोई वास्ता नहीं है।