MI vs SRH : बड़े बदलावों के साथ उतर सकती हैं सनराइजर्स की टीम, जानें आज की संभावित एकादश

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच सीजन का 9वां मैच खेला जाना हैं। मुंबई की टीम इस टूर्नामेंट एक जीत हासिल कर चुकी हैं लेकिन हैदराबाद ने अभी तक भी अपना खाता नहीं खोला हैं। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दोनों ही टीमें अपनी पुरानी गलतियों को सुधारना चाहेंगी और जीत के लिए जोर लगाना चाहेंगी। हैदराबाद को अपनी संतुलित टीम नहीं मिल पाई हैं जिसके चलते आज टीम में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। तो आइये जानते हैं आज की संभावित एकादश के बारे में।

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

डेविड वार्नर की अगुवाई वाली सनराइजर्स के लिए इस सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे दो करीबी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। उसके गेंदबाजों ने हालांकि बढ़िया प्रदर्शन किया है लेकिन बल्लेबाजों ने अभी तक निराश ही किया है। उधर टीम के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं और उन्हें अपनी चोट से उबरने में एक हफ्ते का समय लग सकता है। बावजूद इसके इस मैच के लिए टीम की बल्लेबाजी में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच में मनीष पांडे और रिद्धिमान साहा दोनों का पत्ता कट सकता है।

संभावित एकादश

डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, टी नटराजन, शाहबाज नदीम

मुंबई इंडियंस टीम

मुंबई की टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि वह इस मुकाबले में भी अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सकी। इन सबके बावजूद टीम में किसी बड़े बदलाव की संभावना कम ही है। कुछ बदलाव अगर हुआ तो मार्को जेनसन की जगह पर नाथन कूल्टर नाइल को मौका दिया जा सकता है।

संभावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, नाथन कूल्टर नाइल/मार्को जेनसन