PBKS vs MI : हार की हैट्रिक के बाद पंजाब ने दर्ज की जीत, राहुल की कप्तानी पारी रही अहम

बीते दिन शुक्रवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच आईपीएल के इस संस्करण का 17वां मुकाबला खेला गया। पंजाब किंग्स ने हार की हैट्रिक के बाद आखिरकार सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। राहुल की कप्तानी पारी और क्रिस गेल की तूफानी पारी के दम पर पंजाब ने मुंबई को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई है। पंजाब किंग्स के कप्तान केेएल राहुल ने टॉस जीता और मुंबई को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। मुंबई ने रोहित शर्मा (63*) और सूर्यकुमार यादव (33*) की पारियों के दम पर 131 रन का स्कोर बनाया। जवाब में पंजाब किंग्स ने 17.4 ओवर में 1 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

बोल्ट-बुमराह की विकेटलेस बॉलिंग परफॉर्मेंस

पिछले सीजन में बल्लेबाजों के लिए कहर बने हुए ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह इस सीजन में अब तक अपनी लय नहीं ढूंढ पाए हैं। बोल्ट ने इस मैच में 2.4 ओवर में 30 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके। वहीं, बुमराह ने 3 ओवर में 21 रन दिए, लेकिन अपनी टीम को एक भी सफलता नहीं दिला सके।

राहुल की कप्तानी पारी से जीते

पंजाब की जीत में अहम भूमिका निभाई कप्तान लोकेश राहुल ने। राहुल ने संभलकर बल्लेबाजी की और खराब गेंदों का इंतजार किया। उन्होंने 52 बॉल पर नाबाद 60 रन की अहम पारी खेली। राहुल ने पहले मयंक के साथ 44 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप की इसके बाद गेल के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचाया।

मयंक-गेल की पारियां भी रहीं अहम

132 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की शुरुआत तेज रही। ओपनर मयंक अग्रवाल ने राहुल के साथ मिलकर 38 बॉल पर ही टीम के लिए 50 रन जोड़ लिए थे। स्पिनर राहुल चाहर ने मयंक को 25 रन पर कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस गेल ने भी संभलकर बल्लेबाजी की और 43 रन बनाकर नाबाद रहे।

राहुल ने धोनी को पीछे छोड़ा

लोकेश राहुल ने IPL में 24वीं फिफ्टी लगाई। इस मामले में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। राहुल ने यह उपलब्धि 86वें मैच में हासिल की। जबकि धोनी ने 208 मैच में 23 फिफ्टी लगाईं। साथ ही राहुल ने सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में रोबिन उथप्पा की बराबरी कर ली है। संयोग है कि तीनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज हैं।

MI के कप्तान रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली

मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट गंवाकर 131 रन बनाए। कप्तान रोहित ने 51 बॉल पर सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।

IPL में 40वीं फिफ्टी लगाने वाले रोहित चौथे प्लेयर

रोहित IPL में 40वीं फिफ्टी लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। उनसे पहले शिखर धवन और विराट कोहली 40+ फिफ्टी लगा चुके हैं। धवन ने 43 और कोहली ने 40 अर्धशतक जमाए हैं। ओवरऑल 40वीं फिफ्टी लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। डेविड वॉर्नर सबसे ज्यादा 49 फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं।

हुड्‌डा-बिश्नोई की घातक गेंदबाजी

पंजाब के गेंदबाजों ने मंबई के बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया। खासकर टीम के स्पिनर्स ने मुंबई की रन गति को थाम कर रखा। सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे स्पिनर रवि बिश्नोई ने 2 विकेट लिए। उन्होंने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया और अपने 4 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए। इसके अलावा दीपक हुड्‌डा ने 3 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी 2 खिलाड़ियों को शिकार बनाया।

मुंबई का पावरप्ले में खराब प्रदर्शन

बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर पंजाब ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। क्विंटन डि कॉक (03) एक बार फिर नाकाम रहे। दीपक हुड्डा ने उन्हें मोइजेस हेनरिक्स के हाथों कैच करा दिया। मुंबई की पारी का पहला चौका पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर आया जब रोहित ने हेनरिक्स की गेंद को सीमा के पार पहुंचाया। पावरप्ले में यह मुंबई का इकलौता चौका था और टीम शुरुआती छह ओवरों में एक विकेट पर सिर्फ 21 रन ही बना सकी। पावरप्ले में यह उनका दूसरा सबसे कम स्कोर है। पावरप्ले में मुंबई का सबसे कम स्कोर 2015 में पंजाब की टीम के खिलाफ 17 रन पर तीन विकेट है।