MI Vs PBKS : दोनों टीम का मध्यक्रम रहा कमजोर, हार की हैट्रिक के बाद जीत चाहेगी पंजाब

आज शुक्रवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का 17वां मुकाबला खेला जाना हैं। मुंबई की टीम 4 मैचों से 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब की टीम 4 मैचों में 2 अंकों के साथ आठवें यानी आखिरी स्थान पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने बल्लेबाजों के कमजोर प्रदर्शन के कारण दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मैच गंवा दिया था। वहीं, पंजाब की टीम हार की हैट्रिक बना कर इस मैच में आ रही है।

दोनों टीमों के लिए बैटिंग में सुधार जरूरी

पंजाब की टीम अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 120 रन ही बना सकी। वहीं, चेन्नई के खिलाफ टीम 106 रन का स्कोर ही बना पाई। यानी चार में से दो मैचों में उसकी बल्लेबाज फ्लॉप रही है। दूसरी ओर मुंबई की टीम चार मैचों में एक बार भी 160 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है। दो मैचों में तो जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई की नैया पार लगा दी, लेकिन अगर बार-बार उसके बल्लेबाज फेल होते रहेंगे तो गेंदबाजों पर अतिरिक्त दबाव बढ़ेगा।

पंजाब का मिडिल ऑर्डर हो रहा है फेल

पंजाब ने जीत से शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद से टीम जूझती नजर आ रही है। पंजाब की बल्लेबाजी कागज पर मजबूत है, लेकिन राहुल और मयंक अग्रवाल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज नहीं चल पा रहा है। उसके गेंदबाज भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। कैरेबियाई सितारे क्रिस गेल और निकोलस पूरन खास पारी नहीं खेल पा रहे हैं। लगातार तीन हार से पंजाब का मनोबल निश्चित तौर पर गिरा होगा। टीम को अब तुरंत ही इससे उबरना होगा नहीं तो प्लेऑफ की उम्मीदें धूमिल पड़ती जाएगी। राहुल ने अब तक चार मैचों में दो अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से मदद नहीं मिल रही है। उनकी कप्तानी खिलाड़ियों को प्रेरित नहीं कर पा रही है तथा टीम चयन में उनकी अनुभवहीनता टीम को भारी पड़ रही है।