MI Vs KKR : दिग्गजों से भरी पड़ी हैं दोनों टीम, जानें आज किस=किसको मिल सकता हैं खेलने का मौका

चेन्नई के चेपक स्टेडियम में मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच इस आईपीएल टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच खेला जाना हैं। कोलकाता ने अपने पिछले मैच में हैदराबाद को हराकर जीत दर्ज की थी। वहीँ मुंबई को बंगलोर से हार का सामना करना पड़ेगा। एक और जहां कोलकाता जीत की लय बरकरार रखने उतरेगी तो मुंबई अपनी पहली जीत की तलाश करने। इसके लिए दोनों टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों को मैदान में उतारेगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों टीमें क्या बदलाव करती हैं। आइए जानते हैं कि आज के लिए क्या हो सकती है दोनों टीमों की संभावित एकादश।

कोलकाता नाईट राइडर्स टीम

कोलकाता की टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन किया और मैच को 10 रन से अपने नाम किया। टीम के बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में मॉर्गन टीम में शायद ही कोई खास बदलाव करें।

संभावित एकादश

नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, शाकिब अल हसन, हरभजन सिंह, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उसे पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में क्विंटन डीकॉक वापसी कर सकते हैं, ऐसे में क्रिस लीन को बाहर बैठना पड़ सकता है। वैसे मुंबई में भी कुछ अधिक बदलाव शायद ही देखने को मिले।

संभावित एकादश

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, मार्को यानसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह