MI vs KKR : जीत की लय को बरकरार रखने उतरेगी कोलकाता, क्या मुंबई खोल पाएगी आज खाता

आज आईपीएल के टूर्नामेंट का पांचवा मैच मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाना हैं। कोलकाता अपनी जीत की शुरुआत कर चुकी हैं जिसमे उसने हैदराबाद को हराया था। वहीँ मुंबई को अपनी पहली जीत की दरकार हैं। दोनों टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी हैं। ऐसे में देखना होगा कि किस टीम का पलड़ा भारी रहता हैं और कौन आज जीत दर्ज करता हैं।

MI का KKR के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

कोलकाता, मुंबई की पसंदीदा टीमों में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों के बीच हुए कुल 27 मैच में 21 बार MI ने जीत हासिल की। जबकि, KKR सिर्फ 6 मैचों में जीत सकी है। 5 बार की चैम्पियन मुंबई की कोर स्ट्रेंथ ही उसकी कामयाबी का कारण रहा है। जबकि, दो बार की चैम्पियन कोलकाता की टीम पिछले 2 सीजन में प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। हालांकि, टीम ने इस साल ऑक्शन में कुछ शानदार खिलाड़ी खरीदे हैं। मुंबई की कप्तानी कर चुके हरभजन सिंह भी इस साल कोलकाता में ही हैं।

KKR टीम का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में है

SRH के खिलाफ मैच में नीतीश और शुभमन गिल की लेफ्ट-राइट हैंड कॉम्बिनेशन ने पहली ही गेंद से अटैक करना शुरू किया था। जबकि, मिडिल ऑर्डर में त्रिपाठी और कार्तिक शानदार फॉर्म में हैं। आंद्रे रसेल और मोर्गन के रूप में टीम के पास मिडिल ओवर में बिग हिटर्स हैं। ऐसे में टीम मुंबई के खिलाफ भी अटैकिंग क्रिकेट खेलने ही उतरेगी। शुभमन को अच्छे स्टार्ट को बड़े स्कोर में बदलना होगा।

KKR को बुमराह और बोल्ट का सामना करना होगा

हालांकि, पिछले मैच में KKR को विपक्षी टीम की ओर से गेंदबाजी में कुछ खास चुनौती का सामना नहीं करना पड़ा। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा फॉर्म में नहीं दिखे। जबकि, स्पिनर राशिद खान और मोहम्मद नबी के सामने कोलकाता के खिलाड़ी स्ट्रगल करते दिखे। हालांकि, आज के मैच में KKR टीम के बल्लेबाजों को जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट जैसे गेंदबाजों का सामना करना होगा। हैदराबाद की तुलना में MI की बॉलिंग अटैक बिलकुल अलग है।

रोहित या राणा किसकी बल्लेबाजी रहेगी दमदार

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का कोलकाता के खिलाफ रिकॉर्ड काफी शानदार है। रोहित ने आईपीएल में कोलकाता के खिलाफ 46।95 की औसत और 133।00 के स्ट्रइक रेट से सबसे ज्यादा 939 रन बनाए हैं। इसमें कुल 6 अर्धशतक और एक शतक भी शामिल है। वहीं हम कोलकाता के बल्लेबाज नीतिश राणा की बात करें तो उनका रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस दमदार बल्लेबाज ने सीजन के पहले मुकाबले में ही हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेल अपने इरादे दर्शा दिए हैं। अब मुकाबले में इन दोनों ही ओपनर्स को देखने का रोमांच अलग ही होगा।

बुमराह-बोल्ट के साथ जेंसन तेज गेंदबाजी संभालेंगे

हार्दिक ने RCB के खिलाफ गेंदबाजी नहीं की थी। इसकी वजह से टीम को एक एक्स्ट्रा बॉलर की कमी भी खली थी। ऐसे में फ्रेंचाइजी उनकी स्थिति पर भी नजर बनाए हुए है। बॉलिंग लाइन अप में बुमराह और बोल्ट के अलावा 6 फिट 8 इंच लंबे मार्को जेंसन ने भी अच्छी गेंदबाजी की थी। मार्को एक बार फिर इन दोनों का साथ निभाते दिख सकते हैं।