DC vs MI : रोहित ने टॉस जीतकर दिल्ली को दिया गेंदबाजी का न्योता, अमित मिश्रा को मिला मौका

IPL 2021 सीजन का 13वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच चेन्नई के बीच खेला जा रहा हैं जिसमें रोहित ने टॉस जीतकर दिल्ली को गेंदबाजी करने का न्योता दिया हैं अर्थात मुंबई पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। दिल्ली का इस सीजन में चेन्नई में यह पहला मैच है। वहीं, मुंबई की टीम इस मैदान पर अब तक 3 में से 2 मैच जीत चुकी है। दोनों ही टीमें पिछले सीजन में फाइनल में भिड़ी थीं और अब फिर से एक बार आमने-सामने होंगी। दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस में हर बार कड़ी टक्कर होती है, हालांकि अभी तक मुंबई का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है।

दोनों टीम में शामिल विदेशी प्लेयर

मुंबई की प्लेइंग-11 में कप्तान रोहित ने विदेशी प्लेयर क्विंटन डिकॉक, कीरोन पोलार्ड और ट्रेंट बोल्ट को शामिल किया। वहीं, दिल्ली की टीम में स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर और कगिसो रबाडा विदेशी खिलाड़ी हैं।

दिल्ली कैपिटल्स टीम

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा और आवेश खान।

मुंबई इंडियंस टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, राहुल चाहर, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।