IPL 2021 : मैदान में कदम रखते ही धोनी ने बनाया इतिहास, CSK के लिए खेला 200वां मैच

बीते दिन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच आईपीएल टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला गया था जिसमें चेन्नई ने जीत दर्ज की हैं। इस मैच के दौरान मैदान में कदम रखते ही चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इतिहास रच डाला और क्योंकि वह सीएसके के लिए 200वां मैच खेल रहे हैं। वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिसने किसी एक टीम के लिए 200 मैच खेले हैं। यही नहीं, वह आईपीएल इतिहास में भी सबसे अधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं। यह उनका 206वां मैच है।

धोनी ने चेन्नई टीम के लिए IPL में 200वां मैच खेला। बतौर कप्तान टूर्नामेंट में यह उनका 190वां मैच रहा। इसमें उन्होंने 111 मैच जीते, जबकि 79 में हार मिली। बतौर कप्तान धोनी का जीत का सक्सेस रेट 58.73% का रहा है।

धोनी की स्मार्ट कप्तानी, चाहर को एक साथ 4 ओवर दिए

आम तौर पर टी-20 क्रिकेट में किसी फास्ट बॉलर को एक ही स्पैल में 4 ओवर डालते हुए कम ही देखा जाता है। लेकिन, धोनी ट्रैडिशनल कप्तान नहीं रहे हैं। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी कर रहे दीपक चाहर से चार ओवर का स्पैल करा दिया और वास्तविकता यही है कि इसी स्पैल ने पंजाब को मुकाबले से बाहर कर दिया।