मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (MPBSE) ने 10वीं और 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट की घोषणा सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की है।छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर लॉगिन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैैं। 10वीं में 66 फीसदी औप 12वीं में 68 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए है। 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है पहले स्थान पर दो विद्यार्थी रहे, इसमें शाजापुर जिले के कालापीपल के छात्र हर्षवर्धन सिंह और विदिशा की अनामिका साध पहले स्थान पर रहीं। हाईस्कूल का रिजल्ट 66.54 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल की तुलना में 16.68 प्रतिशत ज्यादा है।
नौसेना में अफसर बनना चाहता है हर्ष
- सरस्वती विद्या मंदिर कालापीपल के ही हाईस्कूल 10वीं के छात्र हर्षवर्धनसिंह परमार के पिता दूध का व्यवसाय करते हैं। कड़ी मेहनत से परिवार चलाते हैं।- हर्षवर्धन ने पिता की मदद भी करनी चाही किंतु पिता ने हर बार पढ़ाई में ही मन लगाने को कहा। हर्ष ने मेरिट में आकर उनका नाम रोशन किया। वह नौसेना में अफसर बनना चाहता है। इसके लिए वह आगे की पढ़ाई को लेकर फिलहाल करियर संबंधी मार्गदर्शन ले रहा है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं अनामिका
- शासकीय उत्कृष्ट उमावि.की 10वीं की छात्रा अनामिका साध ने बताया कि उसके पिता अनिल साध सांची के शासकीय स्कूल में टीचर हैं। - उसने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता को देते हुए बताया कि वह नियमित सुबह 5 से 7 बजे तक पढ़ाई करती थी। यह पढ़ाई उन्होंने साल भर की। अनामिका जेईई की तैयारी कर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहती हैं।