बाड़मेर : संक्रमण घटते ही लापरवाह हुए लोग, पुलिस हुई सुस्त, फिर बढ़ सकता हैं कोरोना

बाड़मेर में लॉकडाउन के बाद से स्थिति संभलने लगी हैं और कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आई हैं। इसका कारण रहा लॉकडाउन में पुलिस की सख्ती। लेकिन संक्रमण घटते ही लोग फिर से लापरवाह हो रहे हैं और पुलिस सुस्त नजर आ रही हैं जिसकी वजह से रास्तों पर फिर से लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही हैं। ताऊ ते के असर के कारण आसमान में बादलों की आवाजाही के चलते मौसम भी ठंडा रहा और लोग घरों से बाहर घूमते ज्यादा नजर आए।

बाड़मेर मंगलवार को पिछले दिनों के जैसे बाजारों में लोगों की आवाजाही दिखी। निजी वाहन चल रहे थे। शहर के अहिंसा सर्किल, स्टेशन रोड़, विवेकानन्द सर्किल, ढाणी बाजार, लक्ष्मी बाजार में बेवजह घूमने वाले लोगों की आवाजाही कुछ ज्यादा नजर आई। पुलिस भी आने-जाने वाले लोगो रोक-टोक नही कर रही थी। पुलिस मीडिया कैमरा देखकर चौराहे पर पुलिस आने-जाने वाले लोगों को रोक कर पूछताछ कर रही थी। बेवजह घूमने वालों के वाहनों के चालान भी काट कर वाहन सीज की कार्रवाई की गई। सुबह 6 बजे 11 बजे तक किराना, दूध डेयरी सब्जी मंडी की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली।