हुड़दंगियों के कब्जें में दिल्ली की सड़कें, बीती रात मचाया तांडव

नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को मोटा जुर्माना देना पड़ रहा है, जिसके चलते लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति सजकता बढ़ी है, लेकिन शुक्रवार रात दिल्ली में कुछ हुड़दंगियों ने सड़कों पर जो किया उसे देखकर आपको लगेगा न इन्हें न ही पुलिस से डर लगता है और न ही जुर्माना वसूलने जाने की कोई चिंता है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सामने वाली सड़क पर शुक्रवार की देर रात को कुछ हुड़दंगी लड़कों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए सड़क पर जमकर उत्पात मचाया। बीच सड़क पर अपनी महंगी-महंगी गाड़ियों को खड़ी कर यह बिगड़ैल उस पर चढ़कर नाचते दिखे। तमाम ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करते हुए ये हुड़दंगी कभी कार के ऊपर तो कभी कार के अंदर बैठक हुड़दंग मचा रहे थे। इतना ही नहीं इतनी तेज आवाज में वो गाने बजा रहे थे कि आसपास के लोग तक इससे बेहद परेशान हो गए। वो सड़क पर गाड़ियों रोक कर मस्ती करते रहे जबकि आने-जाने वालों को दिक्कत के साथ ही वहां ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। जिस कार में बैठकर ये लोग हुड़दंग मचा रहे थे उस पर दिल्ली यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद का चुनाव जीते उम्मीदवार अक्षित दहिया का स्टिकर लगा हुआ था।

बता दें कि ये हाल तब था जब दिल्ली यूनिवर्सिटी कैम्पस में छात्र यूनियन चुनाव की काउंटिंग को लेकर भारी फोर्स तैनात थी। इस हरकत के बाद साफ हो गया है कि ऐसे लोगों में जरा भी कानून का खौफ नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद जागी दिल्ली पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और कहा कि गाड़ियों की पहचान की जा रही जिसके बाद उनके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।