श्रीगंगानगर : पंखे पर दुपट्टे से फंदा बना तीन बेटियों की मां ने करी आत्महत्या, पोस्टमार्टम के बाद होगी कारवाई

श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना क्षेत्र के गांव 66 एलएनपी में सोमवार शाम तब सनसनी मच गई जब 27 वर्षीय विवाहिता ने पंखे पर दुपट्टे से फंदा बना आत्महत्या कर ली। मृतका मोनिका पत्नी विजयपाल सैन के तीन बेटियां हैं। मृतका अपने पीहर रामसिंहपुर से 15 दिनों बाद कल ही अपने ससुराल घर वापिस आई थी। परिजनों के अनुसार मृतका लंबे समय से मानसिक परेशान थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और घमूड़वाली की मोर्चरी में रखवाया। थानाधिकारी ने बताया कि मृतका के पीहर रामसिंहपुर में उसके माता-पिता को सूचना कर दी गई है। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम करवा आगामी कार्रवाई की जाएगी।

घटना के समय बच्चों के अलावा मृतका की एक सास घर पर थी। शाम को जब गांव के एक व्यक्ति ने काम को लेकर आवाज लगाई तो कोई बाहर नहीं आया। बच्चों के अंदर रोने के आवाज सुनकर युवक को संदिग्ध लगा व मृतका के पति को सूचना दी। तभी मृतका का पति लाला, जो माइनर पर हेयर ड्रेसर की दुकान चलाता है। वो घर पर आया तो देखा की बंद कमरे में मोनिका ने फंदा लगा रखा है व दो छोटी बेटियां अंदर रो रही थी। ग्रामीणों ने रिड़मलसर सरपंच इंद्राज पूनियां व घमूड़वाली पुलिस को सूचना दी।

थानाधिकारी करतार सिंह व एएसआई गुल्लाराम मीणा मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि मृतका का शव छत के पंखे से झूल रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतारा व पोस्टमार्टम के लिए शव को घमूड़वाली मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतका की शादी फरवरी 2014 में विजयपाल सैन निवासी 66 एलएनपी के साथ हुई थी। जिसके 6, 4 वर्ष व 7 माह की तीन बेटियां हैं।